in

पंजाब DIG भुल्लर के घर 7 दिन बाद फिर रेड: CBI ने पत्नी-बेटे से पूछे सवाल; चंडीगढ़ कोठी की पैमाइश; रिश्वत केस में पकड़े थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब DIG भुल्लर के घर 7 दिन बाद फिर रेड:  CBI ने पत्नी-बेटे से पूछे सवाल; चंडीगढ़ कोठी की पैमाइश; रिश्वत केस में पकड़े थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

DIG भुल्लर के घर से बाहर आते हुए CBI अधिकारी। इनसेट में हरचरण भुल्लर की फोटो।

रिश्वत केस में पकड़े पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के घर 7 दिन बाद दोबारा CBI की टीम पहुंची। चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में स्थित कोठी में दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली नंबर की गाड़ी में 11 अधिकारी पहुंचे। उन्होंने रात साढ़े 10 बजे तक जांच की। इस दौरान फैमिली में

.

टीम ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकेंड फ्लोर तक के सभी कमरों में मौजूद सामान की पैमाइश की । इसमें गमले से लेकर बिजली के बल्ब तक शामिल रहे। इसकी वीडियोग्राफी भी की गई।

DIG की कोठी से बाहर आए नौकर ने बताया कि CBI के अधिकारियों ने भुल्लर की पत्नी और बेटी से सवाल-जवाब भी कि। जो जवाब पत्नी और बेटा दे रहे हैं, उन्हें लैपटॉप में टाइप किया गया।

DIG के घर सर्च की 5 तस्वीरें…

DIG के घर में प्रिंटर और कागजात ले जाते हुए CBI के अधिकारी

कोठी के टॉप फ्लोर पर पैमाइश के लिए पहुंचे CBI के अधिकारी।

कोठी के टॉप फ्लोर पर पैमाइश के लिए पहुंचे CBI के अधिकारी।

CBI टीम टॉप फ्लोर पर सर्च करती हुई।

CBI टीम टॉप फ्लोर पर सर्च करती हुई।

DIG भुल्लर के घर जांच करती हुई टीम।

DIG भुल्लर के घर जांच करती हुई टीम।

DIG भुल्लर के घर में जाते हुए CBI अधिकारी।

DIG भुल्लर के घर में जाते हुए CBI अधिकारी।

16 अक्टूबर को पकड़े थे, कैश-सोना बरामद CBI ने DIG भुल्लर और उनके एजेंट कृष्नु को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले एजेंट कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था। फिर CBI ने साथ जाकर DIG को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

इसी दिन CBI ने DIG के घर पर भी रेड की थी, तब उनके घर 7.5 करोड़ कैश, कुछ जायदाद के कागजात, महंगी घड़ियां और शराब बरामद हुई थी। इसके अलावा उनके बैंक के एक लॉकर से कुछ जमीन के कागज और सोना बरामद हुआ।

आरोपी कृष्नु ही DIG को रिश्वत के लिए शिकार खोजकर देता था। वह DIG का प्राइवेट आदमी है। चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट ने दोनों को 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। DIG को सरकार सस्पेंड कर चुकी है।

17 अक्टूबर को DIG को चंडीगढ़ में CBI कोर्ट में पेश किया गया था।

17 अक्टूबर को DIG को चंडीगढ़ में CBI कोर्ट में पेश किया गया था।

पिछली रेड में DIG के घर से क्या-क्या मिला था…

टेबल छोटे पड़े तो जमीन पर रखीं 500 की गड्डियां भुल्लर की चंडीगढ़ के सेक्टर-40 वाली कोठी से CBI को 7.5 करोड़ कैश मिला। 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियों को रखने के लिए टेबल छोटे पड़ गए। इसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती की गई। नोट गिनने के लिए 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं।

बैग और अटैची में भरे 500-500 के नोट।

बैग और अटैची में भरे 500-500 के नोट।

रोलेक्स-राडो की घड़ियां, कीमत 2 से 5 लाख DIG भुल्लर ने कई एकड़ जमीन जायदाद बनाई है। घर से 7.5 करोड़ नगद, ढाई किलो सोना, रोलेक्स और राडो कंपनी की बेशकीमती घड़ियां, 50 प्रॉपर्टी के कागजात के अलावा बैंक लाकर की चाबियां भी मिलीं हैं। उनके घर से मिली घड़ियों में से एक की शुरुआती कीमत ही 2 से 5 लाख है।

DIG की कोठी से मिली कीमती घड़ियां।

DIG की कोठी से मिली कीमती घड़ियां।

शराब की 108 बोतलें मिलीं, एक बोतल 50 हजार से ज्यादा की भुल्लर मंहगी शराब का शौक रखते थे। महंगी शराब का जखीरा लुधियाना के समराला में स्थित फार्म हाउस से मिला है। CBI ने शराब की 108 बोतलें बरामद की हैं। इनमें से कुछ की कीमत 50 हजार से भी ज्यादा है। इसके साथ कोठी से करीब ढाई किलो सोना भी बरामद हुआ है।

DIG के घर से मिले सोने के गहने।

DIG के घर से मिले सोने के गहने।

DIG भुल्लर ने कहा था- झूठा फंसाया गया चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेश होने के दौरान DIG ने कहा था कि सभी आरोप झूठे हैं, यह बात वे अदालत में साबित करेंगे। कोर्ट इंसाफ करेगा। हर चीज का जवाब देंगे। मेरे पास वो केस ही नहीं था। मैं कौन होता हूं मांगने वाला।

————–

ये खबर भी पढ़ें….

पंजाब DIG की चंडीगढ़ कोठी से ₹7.5 करोड़ मिले,, ढाई किलो सोना-4 हथियार भी जब्त, CBI कोर्ट ने जेल भेजा

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर और उनके बिचौलिए कृष्नु को शुक्रवार को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उनकी कोठी और फार्महाउस से मिले सामान की पूरी डिटेल CBI ने जारी की है। चंडीगढ़ स्थित कोठी से साढ़े 7 करोड़ कैश मिला। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
पंजाब DIG भुल्लर के घर 7 दिन बाद फिर रेड: CBI ने पत्नी-बेटे से पूछे सवाल; चंडीगढ़ कोठी की पैमाइश; रिश्वत केस में पकड़े थे – Chandigarh News

UPI leads in payments volume, RTGS in value; debit card transactions decline: RBI report Business News & Hub

UPI leads in payments volume, RTGS in value; debit card transactions decline: RBI report Business News & Hub

‘Fauzi’: Telugu superstar Prabhas-Hanu Raghavpudi film gets a title Latest Entertainment News

‘Fauzi’: Telugu superstar Prabhas-Hanu Raghavpudi film gets a title Latest Entertainment News