in

पंजाब CM मान ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र: 3000 भर्तियों की घोषणा, NRI मामलों के लिए 6 नई अदालतें बनेंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब CM मान ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र:  3000 भर्तियों की घोषणा, NRI मामलों के लिए 6 नई अदालतें बनेंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

प्रोग्राम के दौरान सीएम मान भाषण देते हुए।

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने आज चंडीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। मान ने कहा- मिशन रोजगार के तहत ये नौकरियां दी गईं। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे नगर भवन चंडीगढ़ में शुरू हुआ। सुबह से ही सीएम के कार्यक्रम के लिए युवाओं का जमावड़ा

.

कार्यक्रम के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा- हाल ही में पंजाब का एक बच्चा लवप्रीत एसडीएम बना। बेटे के एसडीएम बनने पर परिवार ने कहा था कि पंजाब सरकार ने हमारे बच्चे को नौकरी दी। आगे सीएम मान ने कहा- राज्य में हमारी सरकार आने के बाद बच्चों को अवसर मिलने लगे। यह अकेले संभव नहीं है, इसे करने में हमारी टीम का बहुत सहयोग है। पंजाब की धरती पर कोई भूखा नहीं मरता। यह गुरुओं की धरती है।

सीएम मान ने कहा- पिछले कई दिनों से अमेरिका से भारतीयों को निकाला जा रहा है। मैं अक्सर कहता हूं कि अगर उन्हें विदेश जाना ही था तो हमारे शहीदों ने अंग्रेजों को यहां से क्यों भगाया, उन्हें यहीं रहने देना चाहिए था। सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब में आई अन्य सरकारों ने लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है।

चंडीगड़ में नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे युवा भवन के बाहर खड़े।

सुखबीर बादल की बेटी की शादी को लेकर साधा निशाना

सीएम मान ने सुखबीर बादल का नाम लिए बिना कहा- शादी में किसी भी पार्टी का कोई नेता या मंत्री मौजूद नहीं था। देखने वाली बात यह है कि न तो मुझे बुलाया गया था और न ही मैं ऐसी जगहों पर जाता हूं। लेकिन परिवार को शादी की बधाई।

लेकिन उक्त नेता अपने बयानों में कहते हैं कि वे एक-दूसरे के खिलाफ हैं, लेकिन शादी में सभी एक-दूसरे से गले मिल रहे थे। सीएम मान ने कहा- मैं खुलकर बोलता हूं, इसलिए ये लोग मुझसे नाराज हैं। जनता इनकी सरकारों से परेशान थी।

सीएम मान ने कहा- मैं सब कुछ करीब से देखता हूं। उन्हें सिर्फ इस बात की चिंता है कि भगवंत मान इतनी बड़ी कुर्सी पर कैसे बैठ गए। अगर मुझे पैसे कमाने होते तो मैं अपने पेशे में बहुत कुछ हासिल कर लेता। लेकिन मैंने पंजाब के बारे में सोचा और पंजाब को बेहतर बनाने की कसम खाई।

2000 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती की जाएगी

बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार ने 13 फरवरी को चार महीने बाद कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में सरकार ने बड़ा फैसला लिया था कि विभिन्न विभागों में तीन हजार पदों पर भर्ती कर युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इनमें 2000 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती की जाएगी, जबकि स्वास्थ्य विभाग में 822 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एनआरआई के मसलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए 6 नई अदालतें स्थापित की जाएंगी। यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। छठे वेतन आयोग का बकाया विभिन्न चरणों में दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 14000 करोड़ रुपए का बकाया जारी करने पर सहमति जताई है। इससे तीन लाख कर्मचारियों और तीन लाख पेंशनरों को फायदा होगा।

पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान।

पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान।

इन पदों पर सरकार द्वारा की जाएगी भर्ती

बीते दिनों पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा था कि पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन 24 व 25 फरवरी को बुलाया है। जिसमें पेंडिंग बिल व अन्य बिल पास किए जाएंगे। उन्होंने कहा पंजाब के अंदर जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से अब तक सरकार युवाओं को रोजगार देने की तरफ से बढ़ रही है। अब तक 50 हजार से पद भर चुके हैं। जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

इसी कड़ी में, नए पद क्रिएट जा है। गवर्नर आफिस में तीन पद, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी में 22 पद, युवक सेवाएं विभाग तीन पद सृजित किए हैं। पंजाब में स्पोर्ट्स विभाग में स्पेशल 13 डॉक्टर भरने जा रहे हैं, जो कि स्पोर्ट्स इंज्युरी से जुड़ा काम देखेंगे। आबकारी व कर विभाग विभाग में 52 ड्राइवर पद भरेंगे।

सेहत विभाग में 822 पद भरने जा रहे हैं। इन पदों में लैब टैक्निशयन 119 पद, स्टाफ नर्स 311, मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर 112 पद, मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर मेल 270 पद भरे जा रहे हैं। दो हजार टीचर पीटीआई भर्ती होगी। मेडिकल व शिक्षा खोज क्षेत्र में स्पेशलिस्ट रेसिडेंट डॉक्टर के 97 पद भरने जा रहे हैं।

[ad_2]
पंजाब CM मान ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र: 3000 भर्तियों की घोषणा, NRI मामलों के लिए 6 नई अदालतें बनेंगी – Chandigarh News

महाकुंभ में पाया गया ये खतरनाक बैक्टीरिया, इससे कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं? Health Updates

महाकुंभ में पाया गया ये खतरनाक बैक्टीरिया, इससे कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं? Health Updates

Rewari News: मालहेड़ा गांव में अवैध कब्जा हटाने के निर्देश  Latest Haryana News

Rewari News: मालहेड़ा गांव में अवैध कब्जा हटाने के निर्देश Latest Haryana News