in

पंजाब CM ने 417 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र: पूर्व सीएम की बेटी पर कसा तंज; अकाली दल को कहा- अपना घर भूल गए – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब CM ने 417 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र:  पूर्व सीएम की बेटी पर कसा तंज; अकाली दल को कहा- अपना घर भूल गए – Amritsar News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम भगवंत मान।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 417 युवाओं को चंडीगढ़ म्यूनिसिपल भवन में नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने अकाली दल व भाजपा में गए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर पर तंज कर दिए। सीएम ने बताया कि अभी तक पंजाब में 4466

.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कि ये अकाली दल वाले हमेशा उन पर उंगली उठाते रहे और जब वे बोलते हैं तो कहते हैं, भगवंत मान बोलता है। असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाते रहे। ये असली मुद्दों से अपना पीछा छुड़ाने में लगे रहे। लेकिन अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि ये अपना घर भूल बैठे हैं और मुद्दे खुद इनसे पहले आ खड़े हो चुके हैं। कभी ये माफी पर गलती को मानते हैं और अब गलतियों की माफियां मांगने आ रहे हैं। खुद ही गलतियां की और अब उनकी माफियां मांगने पहुंच रहे हैं।

युवाओं को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे सीएम भगवंत मान।

सीएम मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर पर भी तंज कस दिया। सीएम मान ने किस्सा सुनाते हुए कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी ने कहना था, मेरे पिता ने पटियाला के विकास के लिए एक सौ चौताली करोड़ रुपए खर्च किए।

लेकिन उन्होंने कहा- मेरे फादर ने पटियाला दे विकास ते, एक सौ फोर्टी फोर करोड़ रुपए खर्चे। मुझे पता चल गया कि इसे 100 बोलना आता है, चौताली बोलना नहीं आता। ये एक सौ 44 बोलने वाले हैं। कहते थे नौकरी नहीं दे सकते, खजाना खाली है। अब कैसे हो रहा है। पहले भी यही खजाना था।

युवाओं को विदेश ना जाने की सलाह

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं को देश छोड़ ना जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर योग्यता के अनुसार यहां रोजगार मिल रहा है तो बाहर जाने की क्या जरूरत है। विदेशों जाना है तो घूमने जाओ। लेकिन अब तो विदेशों में हालात खराब हो चुके हैं। वहां दंगे हो रहे हैं। इंग्लैंड के हर शहर में दंगे चल रहे हैं।

सीएम भगवंत मान से बातचीत करता युवक।

सीएम भगवंत मान से बातचीत करता युवक।

6 दिन पहले 443 युवाओं को दिए थे नियुक्ति पत्र

सीएम ने बीते दिन फिल्लौर में पुलिस विभाग में 443 युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए घोषणा की थी कि हमारी सरकार पंजाब पुलिस को हाईटेक करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। हम पंजाब पुलिस के गौरवशाली इतिहास और उसकी महिमा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नौकरियां देने का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा।

1746 कांस्टबल पदों के लिए चल रही भर्ती

बता दें कि, पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती अभियान के जरिए 1746 कांस्टेबल पदों को भरा जाना है। इसमें पुलिस विभाग ने पंजाब में जिला पुलिस कैडर के लिए 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के लिए 776 पद निर्धारित किए हैं।

#

इस भर्ती में सलेक्शन प्रोसेस को तीन चरण में बांटा गया है, यानी इसमें तीन फेज होंगे। इसमें पहला यानी स्टेज 1 में कंप्यूटर आधारित और MCQ प्रकार के पेपर शामिल होंगे। इस स्टेज में पेपर-l व पेपर- II होगा। जिसमें पेपर-ll क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा। चरण 2 में शारीरिक परीक्षण और स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। वहीं, चरण 3 में डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी।

[ad_2]
पंजाब CM ने 417 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र: पूर्व सीएम की बेटी पर कसा तंज; अकाली दल को कहा- अपना घर भूल गए – Amritsar News

Earthquake of magnitude 4.8 strikes Jordan-Syria region, GFZ reports Today World News

Earthquake of magnitude 4.8 strikes Jordan-Syria region, GFZ reports Today World News

Himachal Haryana News LIVE Updates: हिमाचल में एकसाथ जली 8 चिताएं, हरियाणा में 3400 करोड़ की लागत से 600 परियोजनाओं का उद्घाट-शिलान्यास Latest Haryana News

Himachal Haryana News LIVE Updates: हिमाचल में एकसाथ जली 8 चिताएं, हरियाणा में 3400 करोड़ की लागत से 600 परियोजनाओं का उद्घाट-शिलान्यास Latest Haryana News