in

पंजाब CM और वित्त मंत्री पर जाखड़ का निशाना: बोले-डोप नहीं विधायकों की मनी ट्रेल की जांच कराओ, पता चलेगा कौन सी लॉटरी निकली – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब CM और वित्त मंत्री पर जाखड़ का निशाना:  बोले-डोप नहीं विधायकों की मनी ट्रेल की जांच कराओ, पता चलेगा कौन सी लॉटरी निकली – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़।

नशे के खिलाफ पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने सोमवार को अकाली दल और कांग्रेस को नशे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों ही पार्टियों के नेताओं के डोप टेस्ट करवाने की बात कहीं थी। वहीं अब इस मामले में पंजाब भाजपा के प्रध

.

उन्होंने सीएम और वित्तमंत्री को चैलेंज किया पहले सारे प्रधान, नेताओं और विधायकों की मनी ट्रेल की जांच करवाओ। इसका जिम्मा ईडी को सौंप जाए। नशा करने वालों को तो पकड़ लेंगे, लेकिन बेचने वालों को कैसे पकड़ोंगे। यह इसी से संभव है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ यह इसलिए कह रहा है कि क्योंकि हमने इलेक्शन में नशा बेचने बेचने वालों से चंदा नहीं लिया।

उन्होंने दावा किया जो टेस्ट करवाने की हामी भर रहे है, वह सुबह तक मुकर जाएंगे। क्योंकि विधानसभा में खड़े होकर माफी मांगी थी।। ऐसे ही बड़ी गाड़ियां नहीं आती है। सुनील जाखड़ तो आज भी इनोवा से चलते हैं। इस दौरान उन्होंने 2014 से लेकर अब तक केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

सुनील जाखड़ ने अपनी स्पीच में मुख्य रूप से 4 प्वाइंट उठाएं –

कैप्टन से बडे़ तो फार्म हाउस बना रहे हैं

सुनील जाखड़ ने कहा कि सारे लीडरों और विधायकों की मनी ट्रेल की जांच करवाओ। पता करवाओ कहां से सरमाया (पैसा) आ रहा है। पता लगाओ की 5-10 साल पहले इनके पास क्या था। अब कौन सी उनकी लॉटरी खुली है। अपने आप पता चल जाएगा। अब किसी ने अपनी पत्नी और बच्चे क नाम पर प्रॉपर्टी ले रखी है। कल तक घर में कोठा नहीं था। अब गोआ में प्रॉपर्टी ले रहे हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह का फार्म हाउस चार एकड़ में हैं। जबकि अब देखो किसी का 8 व 10 एकड़ का फार्म हाउस बना है। दीवारें सेंट्रल की जेल जैसी है। वह भी कंक्रीट की बन रही है। पता नहीं अंदर क्या करते हैं।

लोगों को को बेवकूफ क्यों बना रहो हो

जाखड़ ने सवाल किया कि हमने शराब को कब से नशा मानना छोड़ दिया है, या फिर लीडर ज्यादा शराब ग्रहण करते है। जब 2022 में सरकार बनी थी तो 35 लाख पेटियां अंग्रेजी शराब की बिकती थी, अब वह एक करोड़ बिक रही हैं। वहीं, हर महीने 91 लाख की ट्रामाडोल की गोली दे रहे हैं। क्यों लोगों को बेवकूफ बना रहे हो।

दिल्ली का कचरा स्टेज पर बैठा रखा है

सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब डंपिंग ग्राउंड नहीं है। जब आप दिल्ली में जाते हैं तो वहां पर युद्ध कचरे के विरुद्ध चल रहा है। लेकिन वह सारा कचरा उठाकर यहां स्टेज पर बैठा रखा है। मंत्रियों और संतरियों के खाते चैक करो। जो यह आज पॉलिसी की बात करते है, वह तीन साल पुरानी है। किसी ने लागू नहीं की। वह पढ़कर सुना दी। पंजाब की इंडस्ट्री मध्यम प्रदेश और यूपी इसलिए जा रही है। वहां पर सीएम यूपी ने उद्योगपतियों से बातचीत की। तो हमारे लुधियाना वालों ने कहा कि हमारे यहां कानून व्यवस्था का खतरा है। यहां पर फिरौतियां चल रही है।

मैट्रिक पास पॉलिसी बनाएगा तो कैसे चलेगा

अफीम की खेती के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह की नशे के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि किसी सियाने आदमी से बैठकर सलाह हाे। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे मैट्रिक पास पॉलिसी बनाए तो चलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में बेरोजगारी की बात चलती है, क्या हरियाणा में बेरोजगारी कम है।

[ad_2]
पंजाब CM और वित्त मंत्री पर जाखड़ का निशाना: बोले-डोप नहीं विधायकों की मनी ट्रेल की जांच कराओ, पता चलेगा कौन सी लॉटरी निकली – Punjab News

Several dead in school shooting in Austrian city of Graz Today World News

Several dead in school shooting in Austrian city of Graz Today World News

हिमाचल में विदेशी टूरिस्ट लापता:  ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड ट्रैक पर निकला, वापस नहीं लौटा; प्रशासन ने इजरायली दूतावास को दी सूचना – Dharamshala News Today World News

हिमाचल में विदेशी टूरिस्ट लापता: ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड ट्रैक पर निकला, वापस नहीं लौटा; प्रशासन ने इजरायली दूतावास को दी सूचना – Dharamshala News Today World News