in

पंजाब AAP सांसद ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए: बुलडोजर एक्शन पर हरभजन सिंह बोले- किसी का घर गिरे, मैं इसके पक्ष में नहीं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब AAP सांसद ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए:  बुलडोजर एक्शन पर हरभजन सिंह बोले- किसी का घर गिरे, मैं इसके पक्ष में नहीं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अपनी ही सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह।

#

पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशेयां दे विरुद्ध’ अभियान के तहत नशा तस्करों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर पार्टी के ही राज्यसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया जाता है, मैं इस

.

जो मकान बना हुआ है, किसी के सिर पर छत है, तो मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई अच्छा विकल्प नहीं है। इसके लिए कोई अन्य समाधान खोजा जा सकता है। हां, अगर कोई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बैठा है तो ऐसी कार्रवाई मान्य है।”

जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह ने आगे कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि अगर किसी ने घर बना ही लिया है तो उसे वहां रहने दिया जाए। किसी का घर तोड़ देना अच्छा विकल्प नहीं है। किसी व्यक्ति ने कितनी मुश्किल से घर बनाया होगा, यह सोचना भी जरूरी है।

उधर, राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के इस बयान पर फिलहाल आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सरकार के इस बुलडोजर अभियान के प्रमुख अमन अरोड़ा हैं, जिनकी देखरेख में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार घर गिराने की कार्रवाई की जा रही है।

पंजाब सरकार द्वारा बीते दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में नशा तस्करों के घर गिरा दिए गए थे। ये कार्रवाई अभी भी लगातार जारी है।

अब सिलसिलेवार जानिए बुलडोजर एक्शन कैसे शुरू हुआ…

नशे की ओवरडोज से हर साल 150 से ज्यादा मौतें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में औसतन हर साल 150 से ज्यादा लोगों की मौत सिर्फ नशे की ओवरडोज के कारण होती है। पंजाब में सबसे ज्यादा किया जाने वाला नशा इस वक्त हेरोइन और इंजेक्शन का है। देश में सारी हेरोइन सीमा पार पाकिस्तान से आती है। हालांकि इनके रूट अलग-अलग हैं। पहला रूट पाकिस्तान से जुड़ी पंजाब की सीमा है। दूसरा समुद्री रूट से नशा भेजा जाता है। यहां से वह पूरे देश में सप्लाई होता है।

विपक्ष लगातार हमलावर, केजरीवाल के निर्देश पर बना प्लान जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से लेकर आज तक विपक्ष पंजाब में नशे की रोकथाम को लेकर सवाल उठा रहा था। मगर, जब दिल्ली चुनाव में AAP को हार का सामना करना पड़ा तो पंजाब में आम आदमी पार्टी दोबारा प्रो एक्टिव हो गई।

अरविंद केजरीवाल की पंजाब के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ बैठक के बाद एक्शन प्लान बनाया गया। तय किया गया कि नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से कमाए गए पैसों की संपत्ति को पुलिस द्वारा तोड़ा जाएगा, उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

4 मंत्रियों का पैनल बनाया, अमन अरोड़ा लीड कर रहे पंजाब सरकार की हाई लेवल मीटिंग में बने एक्शन प्लान की सफलता के लिए 4 मंत्रियों के पैनल का गठन किया गया। इसमें मंत्री और AAP के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा को पैनल का हेड बनाया गया। केजरीवाल के निर्देश थे कि मादक पदार्थों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाए। नशे के आदी लोगों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार मुहैया कराने के लिए उनकी गणना भी की जाए।

एक माह में गिराए 60 से ज्यादा नशा तस्करों के घर इसके बाद ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ अभियान के तहत नशा तस्करों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। हालांकि काफी समय से यह कार्रवाई जारी है। एक माह में करीब 60 से ज्यादा नशा तस्करों के घरों को गिराया गया।

हाईकोर्ट पहुंचा बुलडोजर अभियान का मामला पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों पर किए जा रहे बुलडोजर एक्शन का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी पहुंचा है। याचिका दायर कर दलील दी गई कि नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करना उचित है, लेकिन उसे गिराना किसी भी स्तर पर सही नहीं है। सरकार की इस कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ बताया गया है।

[ad_2]
पंजाब AAP सांसद ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए: बुलडोजर एक्शन पर हरभजन सिंह बोले- किसी का घर गिरे, मैं इसके पक्ष में नहीं – Jalandhar News

सुनीता अंतरिक्ष से लौंटी, लेकिन कल्पना नहीं लौट पाईं:  धरती से सिर्फ 16 मिनट की दूरी पर थीं, तभी स्पेसक्राफ्ट में हुआ धमाका Today World News

सुनीता अंतरिक्ष से लौंटी, लेकिन कल्पना नहीं लौट पाईं: धरती से सिर्फ 16 मिनट की दूरी पर थीं, तभी स्पेसक्राफ्ट में हुआ धमाका Today World News

पंजाब में आज से बदलेगा मौसम:  दो दिन हलकी बारिश की संभावना, तामपान बढ़ेगा, चंडीगढ़ के लिए नहीं अलर्ट – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में आज से बदलेगा मौसम: दो दिन हलकी बारिश की संभावना, तामपान बढ़ेगा, चंडीगढ़ के लिए नहीं अलर्ट – Punjab News Chandigarh News Updates