in

पंजाब से फिनलैंड गए टीचर्स आज भारत लौटेंगे: दोपहर में CM मान से करेंगे मुलाकात, ट्रेनिंग के लिए गए थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब से फिनलैंड गए टीचर्स आज भारत लौटेंगे:  दोपहर में CM मान से करेंगे मुलाकात, ट्रेनिंग के लिए गए थे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज फिनलैंड के टूर से वापस लौट रहे टीचरों से मुलाकात करूंगा। बता दें कि उक्त टीचर ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे गए थे। सीएम भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दिल्ली से उक्त अध्यापकों से मुलाकात के बाद

.

बता दें कि पंजाब सरकार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा हुआ था। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था। विदेश जाने से अध्यापकों के अच्छे संस्थानों से संबंध बनेंगे और पंजाब में शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

सीएम ने सभी टीचर्स को किया था रवाना

सीएम मान ने खुद सभी टीचर्स को रवाना किया था। पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने टीचर्स को फिनलैंड रवाना करते हुए कहा था कि आप पंजाब और देश के भविष्य लिख रहे हो। आप बच्चों के टैलेंट को निखारते हो। आज के समय में पढ़ाई सबसे अनमोल चीज है। हमारी पार्टी जब बनी थी तो हमारा एक ही उद्देश्य था कि दिल्ली के स्कूलों और अस्पताल को किसी तरह अच्छा बनाना है।

मगर आप सुप्रीमों केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को ठीक करने का फैसला लिया। दिल्ली में बहुत चैलेंज फेस करने पड़े, मगर लगातार काम करने के बाद आज दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की सभी तारीफ करते हैं।

[ad_2]
पंजाब से फिनलैंड गए टीचर्स आज भारत लौटेंगे: दोपहर में CM मान से करेंगे मुलाकात, ट्रेनिंग के लिए गए थे – Chandigarh News

दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर HC की 3 शर्तें:  कहा-10 बजे पैकअप करना होगा; पंजाबी सिंगर ने गाना गाया-आई डोंट केयर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर HC की 3 शर्तें: कहा-10 बजे पैकअप करना होगा; पंजाबी सिंगर ने गाना गाया-आई डोंट केयर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Hisar News: नगर निगम चुनाव के लिए कार्यालय पहुंचीं ईवीएम  Latest Haryana News

Hisar News: नगर निगम चुनाव के लिए कार्यालय पहुंचीं ईवीएम Latest Haryana News