[ad_1]
पंजाब सीएम भगवंत ने मोरिंडा के स्कूल ऑफ एमिनेंस स्कूल की औचक चेकिंग की।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज (वीरवार) को शहीद मेवा सिंह स्कूल ऑफ एमिनेंस मोरिंडा जिला रोपड़ की औचक चैकिंग की। इस दौरान स्कूल में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स व टीचर्स से बातचीत कर फीडबैक लिया। वह कई कक्षाओं में गए। वहीं, इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों पूछा कि
.
इस पर शिक्षकों ने बताया कि पिछले साल से दसवीं और बारहवीं की किताबें अब बोर्ड से आ रही हैं। वहीं, टीचरों ने बताया कि टीचरों की ट्रांसफर हुई है, जिसकी वजह से दिक्कत आई। सीएम ने टीचरों की कमी को पूरा करने के आदेश दिए। टीचरों ने कहा कि अप्रैल में ही टीचरों की ट्रांसफर होनी चाहिए, सेशन के बीच में ट्रांसफर नहीं होनी चाहिए, इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बच्चों से इस तरह से सवाल जवाब किए
मुख्मंत्री कॉमर्स के पीरियड में स्कूल में पहुंचे। इस मौके बच्चों से कहा कि कॉमर्स भविष्य में बहुत काम आएगा। सीएम ने कहा कि मैंने खुद भी अकाउंट्स की पढ़ाई की है। उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूल कैसे आते हो। बच्चों ने जवाब दिया कि बस और साइकिल से । फिर उन्होंने टीचर से पूछा कि अटेंडेंस कैसी है।
टीचरों ने बताया गया कि पांच बच्चे गैर-हाजिर हैं, वह भी हेल्थ इश्यू की वजह से। बच्चों से पूछा कि बड़े होकर क्या बनना चाहते हो। एक का जवाब था कि सीएम बनना है, जबकि दूसरे बच्चे ने कहा कि वह एडवोकेट बनना चाहता है। वहीं, उन्होंने कहा कि जो पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था, वह अब यहां आया है। फिर वह 12वीं फिजिक्स की कक्षा में गए। वहां पर भी उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब किए।
स्कूल की छात्रा उन्हें खुद तैयार किया हुआ स्कैच सौंपते हुए।
बच्ची ने सीएम को स्कैच सौंपा इस मौके स्कूल की एक छात्रा ने सीएम को खुद तैयार किया हुआ स्कैच सौंपा। छात्रा ने सीएम को बताया कि उनके स्कूल में एक बार वह पहले भी आए थे। लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। ऐसे में उसने स्कैच स्कूल में ही रख लिया था। साथ ही सोचा था कि जब दोबारा सीएम आएंगे तो वह उन्हें सौंपेगी। उसका सपना सच हो गया। सीएम ने छात्रा की तारीफ की।
[ad_2]
पंजाब सीएम मोरिंडा के स्कूल में पहुंचे: पूछी दिक्कतें – तो टीचर बोली अप्रैल में हो ट्रासफर, वरना सेशन होता है खराब – Chandigarh News

