[ad_1]
पंजाब सीएम भवगंत मान धूरी में आज विकास प्रोजेक्टों का करेंगे शुभारंभ।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज, 21 जुलाई को भी अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी में रहेंगे और वहां के लोगों को विकास की सौगात देंगे। सरकार अब गांवों में सड़कों, पार्कों, धर्मशालाओं, स्ट्रीट लाइटों और CCTV कैमरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशे
.
सीएम मान इस दौरान 314 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और साथ ही 25.89 करोड़ रुपए के चेक लाभार्थियों को वितरित करेंगे। यह पहल ग्रामीण विकास को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
गांवों के लिए विशेष बजट, 6 अहम क्षेत्रों पर होगा खर्च पंजाब सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में गांवों के लिए 3,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि विशेष रूप से निम्नलिखित छह बिंदुओं पर खर्च की जाएगी
1.गांवों के तालाबों का पुनरुद्धार और रिहाई।
2. सीचेवाल-थापर मॉडल के माध्यम से सीवेज की सफाई।
3. नहरी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास।
4.ग्रामीण खेल मैदानों का निर्माण।
5.मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाना।
6.18,944 किलोमीटर लंबी लिंक सड़कों का सुधार करना।
हर विधानसभा हलके लिए पांच करोड़ बजट में यह सुनिश्चित किया गया है कि हर विधानसभा हलके में समुचित विकास हो। इसके लिए प्रत्येक जिले को ₹5 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। यह राशि संबंधित क्षेत्र के विधायक और डिप्टी कमिश्नर (DC) की सिफारिश पर खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार ने कुल 585 रुपए करोड़ का प्रावधान किया है।
[ad_2]
पंजाब सीएम भगवंत मान आज धूरी में: स्ट्रीट लाइट्स और सीसीटीवी प्रोजेक्ट करेंगे शुरू, हर हलके में 5 करोड़ से डेवलपमेंट काम होंगे – Punjab News

