in

पंजाब सीएम की दिल्ली चुनाव में एंट्री: दो दिन संभालेंगे चुनावी कैंपेन, स्टार प्रचारकों में शामिल; मंत्री और चेयरमैनों को भी जिम्मेदारी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब सीएम की दिल्ली चुनाव में एंट्री:  दो दिन संभालेंगे चुनावी कैंपेन, स्टार प्रचारकों में शामिल; मंत्री और चेयरमैनों को भी जिम्मेदारी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम भगवंत मान

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब CM भगवंत मान ने मोर्चा संभाल लिया है। अब वह लगातार वहां पर चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, मंत्री, विधायक और कई वालंटियर पहले ही दिल्ली में हैं। इसके अलावा जिला स्तर के मेंबर और बोर्डों के चेय

.

पार्टी के स्टार प्रचारकाें में शामिल

भगवंत मान की कई हलकों में डिमांड चल रही है। वह पार्टी के स्टार प्रचारकों में है। पहले चरण में वह दो दिन प्रचार करेंगे। इसके बाद वह कुछ समय बाद दोबारा वहां पर जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल से सीएम भगवंत मान की मीटिंग हुई थी। दूसरी तरफ मंत्री भी वहां पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी के विधायकों व मंत्रियों को रहने के लिए अपने इंतजाम करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अन्य वालंटियर दिसंबर से वहां पर जुटे हुए हैं। हर घर तक पार्टी पहुंचने की कोशिश मे है।

अरविंद केजरीवाल के साथ सीएम भगवंत मान निर्वाचन आयोग से मिलने जाते हुए।

दिल्ली की जीत के लिए पंजाब के लिए जरूरी

दिल्ली में हाेने वाले विधानसभा चुनाव पंजाब के लिए काफी अहम हैं। क्योंकि आने वाले दो साल बाद 2027 में पंजाब में भी चुनाव हैं। ऐसे में दिल्ली फतह करने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगाई हुई है। इस दौरान पंजाब के मंत्री और विधायक निकाय और पंचायत चुनाव में मिली जीत को सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। ढाई साल में पंजाब में 50 लाख लोगों को दी गई सरकारी नौकरी की बात को भी प्रमुखता से उठाया जा रहा है।

याद रहे कि इससे पहले भी सीएम लोकसभा चुनाव के समय जब आम आदमी पार्टी के अधिकतर नेता जेल में थे। उस समय में वह पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक थे। इस दौरान उन्होंने देश के कई राज्यों में प्रचार किया था। इसके अलावा इंडिया गठबंधन के मंच पर भी मौजूद रहे थे।

कांग्रेस और भाजपा के नेता भी दिल्ली में

पंजाब कांग्रेस और भाजपा नेता भी दिल्ली चुनाव में जुटे हुए हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत पूर्व विधायक, मंत्री और सांसद वहां पर चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे हैं। वह कई रैलियों में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के नेताओं की नजर भी चुनाव प्रचार में लगी है। हालांकि पंजाब के नेताओं का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है। हरियाणा और पंजाब के नेताओं के नाम शामिल है।

[ad_2]
पंजाब सीएम की दिल्ली चुनाव में एंट्री: दो दिन संभालेंगे चुनावी कैंपेन, स्टार प्रचारकों में शामिल; मंत्री और चेयरमैनों को भी जिम्मेदारी – Punjab News

Rohtak News: आठवें वेतन आयोग के गठन का स्वागत  Latest Haryana News

Rohtak News: आठवें वेतन आयोग के गठन का स्वागत Latest Haryana News

SpaDeX मिशन में ISRO को मिली बड़ी सफलता, पहली बार दो सेटेलाइट्स की हुई डॉकिंग – India TV Hindi Politics & News

SpaDeX मिशन में ISRO को मिली बड़ी सफलता, पहली बार दो सेटेलाइट्स की हुई डॉकिंग – India TV Hindi Politics & News