in

पंजाब सीएम की कर्नल बाठ की पत्नी से मुलाकात: पॉजीटिव रिप्लाई पर खुश; बोलीं- मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हाथ, इंसाफ का किया वादा – Patiala News Chandigarh News Updates

पंजाब सीएम की कर्नल बाठ की पत्नी से मुलाकात:  पॉजीटिव रिप्लाई पर खुश; बोलीं- मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हाथ, इंसाफ का किया वादा – Patiala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में सीएम निवास के बाहर पुष्पिंदर बाठ की पत्नी पूर्व सैनिकों से मुलाकात करते हुए।

#

पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के परिवार के साथ हुई घटना के बाद अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनकी पत्नी जसविंदर कौर बाठ से मुलाकात की है। जसविंदर बाठ आज सीएम से मिलने चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर पहुंची। जहां उनके साथ आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी भी

.

सीएम मान से मुलाकात के बाद जसविंदर बाठ काफी पॉजीटिव दिखीं। उन्होंने कहा कि सीएम मान ने उन्हें देख कर उनके सिर पर हाथ फेरा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष्स जांच की जाएगी। उन्होंने उसी समय अधिकारियों को बुला कार्रवाई का आदेश दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने आज शाम तक पूरी स्थिति साफ करने की बात कही है।

गौरतलब है कि, पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना 13 मार्च 2025 की रात को हुई। कर्नल बाठ और उनके बेटे पर पुलिसकर्मियों ने बेसबॉल बैट और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें कर्नल की बाजू टूट गई और उनके बेटे के सिर पर गंभीर चोटें आईं। ​

#

अब तक की हुई कार्रवाई:-

  • पुलिसकर्मियों का निलंबन: घटना के बाद, पंजाब पुलिस ने 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की। ​
  • एफआईआर दर्ज: शुरुआत में, एफआईआर ढाबा मालिक के बयान के आधार पर दर्ज की गई थी, न कि कर्नल बाठ के बयान पर। बाद में, परिवार के दबाव और मीडिया की सुर्खियों के बाद, पुलिस ने नई एफआईआर दर्ज की, जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम शामिल किए गए।
  • विशेष जांच टीम (SIT) का गठन: मामले की गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
  • परिवार को सुरक्षा: कर्नल बाठ के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, ताकि वे किसी भी संभावित खतरे से सुरक्षित रहें। ​
  • परिवार की मांगें: कर्नल बाठ की पत्नी, जसविंदर कौर बाठ, ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और उन्होंने एफआईआर दर्ज करने में भी लापरवाही बरती।

[ad_2]
पंजाब सीएम की कर्नल बाठ की पत्नी से मुलाकात: पॉजीटिव रिप्लाई पर खुश; बोलीं- मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हाथ, इंसाफ का किया वादा – Patiala News

#
woman from Chandigarh got badly trapped after liking a video on Instagram know how fraud happened Today Tech News

woman from Chandigarh got badly trapped after liking a video on Instagram know how fraud happened Today Tech News

Facebook, Instagram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे? Meta की नई पॉलिसी – India TV Hindi Today Tech News

Facebook, Instagram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे? Meta की नई पॉलिसी – India TV Hindi Today Tech News