in

पंजाब सांसद ने उठाया खेलो इंडिया फंड का मुद्दा: संसद में बोले मीत हेयर- गुजरात को 400 करोड़ दिए, मेडल एक भी नहीं आया – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब सांसद ने उठाया खेलो इंडिया फंड का मुद्दा:  संसद में बोले मीत हेयर- गुजरात को 400 करोड़ दिए, मेडल एक भी नहीं आया – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर।

पंजाब के आम आदमी पार्टी सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज खेलो इंडिया के तहत केंद्र द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले फंड का मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि राज्यों को खेलों में परफार्मेंस के आधार से फंड जारी किए जाए। उन्हो

.

पंजाबियों के रिकाॅर्ड आज कायम

#

गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब का खेलों में गौरव इतिहास रहा है। कई बडे़ खिलाड़ी पंजाब ने दिए हैं, उनके द्वारा जो रिकॉर्ड बनाए गए हैं, वह आज तक नहीं टूट नहीं पाए हैं। चाहे वह बलबीार सिंह सीनियर हो। जिन्होंने ओलिंपिक के फाइनल मैच 5 गोल किए थे। दूसरी तरफ उधम सिंह ने ओलिंपिक में 3 गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीता था। पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल भी पंजाब के अभिनव बिंद्रा ने जीतकर देश को दियाया था। ऐसे में राज्य को इस तरह इग्ननोर न किया जाए।

20 खिलाड़ी गए, 10 फीसदी मेडल जीतकर लाए

मीत हेयर ने कहा जब फंड बांटे जाते हैं, तो इस चीज को ध्यान में रखा जाए कि जिस राज्य की प्राप्ति हो उसे ही फंड अलॉट में प्राथमिकता दी जाए। जिस राज्य की बड़ी प्राप्ति हो, उसे प्रमुखता दी जानी चाहिए। 661 एशियन खिलाड़ी एशियन गेम्स में गए थे। इनमें से 58 पंजाब के थे। ओलिंपिक में पंजाब के 20 खिलाड़ी पंजाब के गए। इनमें 10 खिलाड़ी ओलिंपिक की हॉकी टीम में है। 2 फीसदी आबादी वाला पंजाब 10 फीसदी मेडल लेकर आया था।

[ad_2]
पंजाब सांसद ने उठाया खेलो इंडिया फंड का मुद्दा: संसद में बोले मीत हेयर- गुजरात को 400 करोड़ दिए, मेडल एक भी नहीं आया – Punjab News

#
अनुपमा में होगी गौरव खन्ना की वापसी? रुपाली गांगुली बोलीं- मुझे उनके जाने का ही मीडिया से… Latest Entertainment News

अनुपमा में होगी गौरव खन्ना की वापसी? रुपाली गांगुली बोलीं- मुझे उनके जाने का ही मीडिया से… Latest Entertainment News

पंचकूला की महिला से 22.10 लाख ठगे:  50% ब्याज का लालच दिया, मार्केटिंग बोर्ड के अफसर भी शामिल, चेक हुए बाउंस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकूला की महिला से 22.10 लाख ठगे: 50% ब्याज का लालच दिया, मार्केटिंग बोर्ड के अफसर भी शामिल, चेक हुए बाउंस – Chandigarh News Chandigarh News Updates