in

पंजाब सरकार ने पटियाला तहसीलदार कार्यालय की रिपोर्ट तलब की: फोटो हुआ वायरल, दावा एजेंट संभालते हैं रजिस्ट्री का काम, लोग होते हैं परेशान – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब सरकार ने पटियाला तहसीलदार कार्यालय की रिपोर्ट तलब की:  फोटो हुआ वायरल, दावा एजेंट संभालते हैं रजिस्ट्री का काम, लोग होते हैं परेशान – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त राजस्व (FCR) अनुराग वर्मा लोगों से मिलते हुए। (फाइल फोटो)

पंजाब के पटियाला राजस्व विभाग की एक फोटो वायरल हुई है। आरोप है कि प्राइवेट एजेंट खुलेआम तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर रजिस्ट्री का काम संभाल रहे हैं। जबकि आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस मामले का अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त राजस्व (FCR) अ

.

जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार तहसीलों के सिस्टम को सुधारने के लिए खुद एक्शन मोड में है। करीब आठ महीनों में सरकार ने कई कदम उठाए हैं। लेकिन इस तरह की फोटो सामने आने से सवाल उठ रहे हैं। वायरल फोटो में लिखा गया था कि एजेंट खुलेआम रजिस्ट्री का काम संभाल रहे हैं। दावा किया गया था कि इन एजेंटों द्वारा भेजी गई फाइलों को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि बाकी लोगों को बेवजह देरी और परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सीएम खुद तहसीलों का सिस्टम सुधारने के पक्ष में

सीएम भगवंत मान भी तहसीलों और थानों के सिस्टम को सुधारने के पक्ष में हैं। वह खुद कहते हैं कि देश को आजाद हुए 79 साल हो गए हैं। लेकिन क्या लोगों को असली आजादी मिल गई है? असली आजादी उसी दिन मिलेगी, जब पुलिस थानों में बिना रिश्वत के काम होंगे और तहसीलों में जाकर लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था। वहीं, अधिकारी खुद तहसीलों में जाकर सिस्टम की जांच करते है।

यह वायरल फोटो है, जिसे पटियाला तहसीलदार आफिस में जुटे एजेंटों की होने का दावा किया गया है।

सरकार ने तहसीलों की वर्किंग सुधारने के लिए उठाए कई कदम

  • सभी तहसीलों में CCTV कैमरे लगाए गए, जो लगातार काम करेंगे।
  • लंबे समय से एक ही जगह पर जमे तहसीलदारों का 150–200 किलोमीटर दूर ट्रांसफर किया गया।
  • इसी तरह रजिस्ट्री क्लर्क और दर्जा-चार मुलाजिमों का भी तबादला किया जा रहा है।
  • ई-रजिस्ट्री सिस्टम शुरू किया गया है।

[ad_2]
पंजाब सरकार ने पटियाला तहसीलदार कार्यालय की रिपोर्ट तलब की: फोटो हुआ वायरल, दावा एजेंट संभालते हैं रजिस्ट्री का काम, लोग होते हैं परेशान – Punjab News

Hisar News: पशुपालन विभाग की टीम जल्द करेगी ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण, पशु कल्याण बोर्ड ने पशुपालन विभाग के निदेशक से मांगी रिपोर्ट  Latest Haryana News

Hisar News: पशुपालन विभाग की टीम जल्द करेगी ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण, पशु कल्याण बोर्ड ने पशुपालन विभाग के निदेशक से मांगी रिपोर्ट Latest Haryana News

वर्ल्ड अपडेट्स:  पुतिन ने अलास्का में 2.2 करोड़ रुपए नकद देकर जेट में फ्यूल भरवाया; अमेरिकी पाबंदियां वजह बनीं Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: पुतिन ने अलास्का में 2.2 करोड़ रुपए नकद देकर जेट में फ्यूल भरवाया; अमेरिकी पाबंदियां वजह बनीं Today World News