[ad_1]
पंजाब के गुरदासपुर में तैनात एक बीडीपीओ को पंजाब सरकार ने 9 लाख रुपए का गबन करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। आज यानी मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के बाद सरकार ने इस बारे में जानकारी साझा की।
.
जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के बीडीपीओ ने गांव पंचायत लोधीनंगल में प्रबंधक नाते लगभग 9 लाख रुपए की हेराफेरी की थी। अन्य अनियमितताओं संबंधी विधायक गुरदासपुर बरिंदर सिंह पहाड़ा द्वारा विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद उक्त बीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया।
विधायक बोले- आरोपी ने 9 लाख का गबन किया

विधायक बरिंदर सिंह पहाड़ा ने कहा कि, गुरदासपुर में तैनात बीडीपीओ बलजीत सिंह ने गांव लोधीनंगल पंचायत के प्रबंधक होने के नाते पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर करीब 9 लाख रुपए का गलत ढंग से इस्तेमाल लिया और गबन कर लिया। जब इसे लेकर संबंधित विभाग ने जांच शुरू की तो पड़ताल में पाया गया कि उक्त बीडीपीओ आरोपी पाया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई। जिसके बाद मामले में विधायक ने कार्रवाई की सिफारिश की थी। मगर पहले कोई कार्रवाई नहीं की गई, फिर जब मामला विधानसभा में उठा तो कार्रवाई को अमल में लाया गया।
खर्च किए गए पैसों का नहीं दे पाए हिसाब

विधायक पहाड़ा ने आगे कहा कि, गबन करने वाले अधिकारी ने उनके हलके में 4 करोड़ रुपए के करवाए कामों का ना तो कोई वेरवा (जानकारी) दिया गया और ना ही उनके बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया गया। जबकि विभाग को बिना बताए यह अधिकारी 2 बार विदेश का दौरा भी कर चुका है। जिसके बाद मामला संदिग्ध लगा तो जांच करने के लिए मांग उठाई गई। जांच में बीडीपीओ द्वारा किए गए गबन की बात सामने आई।
[ad_2]
पंजाब सरकार ने गुरदासपुर BDPO को सस्पेंड किया: 9 लाख रुपए का गबन करने का आरोप, विधानसभा में विधायक बरिंदर सिंह ने उठाया था मुद्दा – Gurdaspur News