[ad_1]
पंजाब सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग।
पंजाब विधानसभा की आज 14 जुलाई को कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इसमें बेअदबी मामले में विधानसभा में लाए जाने वाले बिल के ड्राफ्ट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा। फिर विभिन्न संस्थाओं से इस मामले में लोगों से राय
.
अभी तक तीन साल की है सजा
मीटिंग ठीक 11 बजे शुरू होगी। इसमें बेअदबी के कानून के ड्राफ्ट को लेकर रणनीति बनेगी। मौजूदा समय में बीएनएस की धारा 298 व 299 है। लेकिन इसमें तीन साल की सजा हो सकती है। पंजाब सरकार इस मामले में कम से कम दस साल की सजा व उम्रकैद तक की व्यवस्था करना चाहती है। साथ ही कुछ ऐसी चीजों को जोड़ना चाहती है, ताकि बेअदबी करने वाले की नहीं, उसके परिवार की जिम्मेदारी बढ़ाई जाए। ताकि वह दोबारा इस तरह की चीजों के बारे में सोच न पाए।
पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज।
खादों व बीजों लेकर भी आएगा बिल
इसके साथ ही मीटिग में खेती व किसान भलाई विभाग के अहम एजेंडे को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सरकार हरियाणा की तर्ज नकली खाद व दवाइयों की बिक्री रोकने के लिए एक बिल लाना चाहती है। ताकि तय नियमों के मुताबिक काम करने वालों पर एक्शन किया जा सकें। हरियाणा सरकार ने मार्च में कानून पास किया था। वहां पर ऐसा काम करने वालों को तीन से 5 साल तक की सजा है।
[ad_2]
पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज: बेअदबी बिल को मंजूरी मिलने की उम्मीद, 11 बजे सीएम निवास पर होगी – Punjab News