[ad_1]
पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज 20 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में होगी। मीटिंग दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में उनके आवास पर हो रही है। यह एक अहम बैठक बताई जा रही है। मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और फैसले होने की संभावना है, क्योंकि सरकार 22 तारीख को अपनी महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना शुरू करने जा रही है। ऐसे में इसे लेकर भी रणनीति बनेगी। मीटिंग के लिए सरकार द्वारा कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है। बजट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस दौरान कई एजेंडे लाए जाएंगे। बासमती चावल इश्यू भी अहम है दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की हालिया यूनियन होम मिनिस्टर के साथ हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा ईरान में बने हालातों से पंजाब के बासमती कारोबार से जुड़े लोगों के लिए आगे कैसे काम करना है, इस पर भी रणनीति तैयार की जाएगी। हालांकि इस मामले में स्पीकर कुलतार संधवा पहले ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस मामले की तरफ ध्यान देने की मांग कर चुके है। क्योंकि पंजाब का सबसे ज्यादा बासमती चावल ईरान जाता है। पिछली कैबिनेट पर यह फैसले हुए हालांकि इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में बनूड़ सब-तहसील को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया। इसमें दो कानूनगो, 14 पटवार सर्किल और 40 गांव शामिल आते हैं। जबकि होशियारपुर जिले में तहसील हरियाणा बनाने का फैसला लिया गया। इसमें 12 पटवार सर्किल, दो कानूनगो सर्किल और 50 गांव शामिल किए गए हैं। वहीं, भू-राजस्व एक्ट 1888 में संशोधन किया गया है। रिकॉर्ड कंप्यूटर में रखा जाएगा। मेरा घर, मेरा नाम को तेजी से लागू करने की मंजूरी दी गई है। इसमें संशोधन भी किया गया।
[ad_2]
पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज: सीएम आवास पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर – Chandigarh News


