{“_id”:”67bdb774adb0455f6106c331″,”slug”:”punjab-government-takes-big-action-against-immigration-firms-1274-firms-raided-24-firs-registered-7-agents-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंजाब सरकार की इमिग्रेशन फर्मों पर बड़ी कार्रवाई: 1274 फर्मों पर रेड, 24 एफआईआर दर्ज, 7 एजेंट गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री भगवंत मान। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाब सरकार ने अवैध इमिग्रेशन कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यभर में 1274 फर्मों पर छापेमारी की। इस दौरान कई फर्जी एजेंटों का पर्दाफाश हुआ, जिनके खिलाफ 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 7 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कदम
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने इमिग्रेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर नकेल कसते हुए यह कार्रवाई की। सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई इमिग्रेशन फर्म विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहे थे और कई मामलों में फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी कर रहे थे।
राज्यभर में व्यापक छापेमारी
पंजाब पुलिस और संबंधित विभागों की संयुक्त टीमों ने राज्यभर में 1274 इमिग्रेशन फर्मों पर छापेमारी की।
24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई और 7 एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सैकड़ों दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
गैरकानूनी एजेंटों पर कसेगा शिकंजा
पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में अवैध इमिग्रेशन कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने और केवल रजिस्टर्ड एवं प्रमाणित एजेंटों से ही वीजा और इमिग्रेशन सेवाएं लेने की सलाह दी।
[ad_2]
पंजाब सरकार की इमिग्रेशन फर्मों पर बड़ी कार्रवाई: 1274 फर्मों पर रेड, 24 एफआईआर दर्ज, 7 एजेंट गिरफ्तार