[ad_1]
पंजाब सरकार का सड़कों की गुणवत्ता को लेकर बनाया नया एक्शन प्लान, सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड गठित की गई।
पंजाब सरकार की तरफ से 19,000 किलोमीटर लंबी लिंक सड़कों की रिपेयर व अपग्रेडेशन के काम पर नजर रखने के लिए नया एक्शन प्लान बनाया गया है। इसके लिए पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम गठित की गई है, जो इस पूरे काम पर
.
सरकार द्वारा जारी ऑर्डर में साफ लिखा गया है कि मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों द्वारा 2022-23 से 2025-26 तक अपग्रेड की जा रही सड़कों की जांच और निगरानी के लिए टीमों का गठन किया गया है। इसके पीछे कोशिश यही है कि काम की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न हो।
मंडी बोर्ड के अधिकारियों की टीमें
पहली टीम – पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों की है। इसमें निगरान इंजीनियर मंडी बोर्ड जालंधर दविंदर सिंह को मालवा क्षेत्र सौंपा गया है। वह संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मानसा, मोगा, मोहाली, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला व रूपनगर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दूसरी टीम – अगुवाई निगरान इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड बलदेव सिंह करेंगे। यह माझा और दोआबा एरिया पर नजर रखेगी। इनके अधीन अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर एरिया रहेगा।
सरकार द्वारा जारी आदेश की कॉपी
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीमें
पहली टीम – निगरान इंजीनियर निर्माण सर्किल पटियाला मनप्रीत सिंह संगरूर, मलेरकोटला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मानसा, मोगा, मोहाली, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला व रूपनगर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दूसरी टीम- निगरान इंजीनियर निर्माण सर्किल होशियारपुर के अधीन अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर एरिया रहेगा।
[ad_2]
पंजाब सरकार का सड़कों को लेकर एक्शन प्लान: काम की क्वालिटी होगी चेक, सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड गठित, चार टीमें रखेंगी नजर – Chandigarh News

