[ad_1]
पंजाब विधानसभा बजट सेशन का आज से होगा आगाज।
पंजाब सरकार का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सुबह 11 बजे से सत्र की कार्रवाई शुरू होगी। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण से सत्र का आगाज होगा। दूसरी तरफ, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों के मुद्द
.
ऐसे चलेगा आज सेशन
सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधानसभा की तरफ से सदस्यों को गाइडलाइन जारी की गई है। सभी सदस्यों को सुबह 10:50 बजे तक विधानसभा में पहुंचना होगा। सदस्य आगे की सीटों को छोड़कर कहीं भी बैठ सकते हैं, क्योंकि ये सीटें मुख्यमंत्री, मंत्रियों और महिला विधायकों के लिए आरक्षित हैं। राज्यपाल का स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद उनका अभिभाषण होगा।
बजट सेशन को लेकर गाइड लाइन
26 मार्च को पेश होगा बजट
जानकारी के मुताबिक, साल 2025-26 का बजट सत्र आज से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। 26 मार्च को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बजट पेश करेंगे। इसके बाद अगले दो दिन बजट पर चर्चा होगी। वहीं, सरकार के कार्यकाल के अब दो साल शेष रह गए हैं, ऐसे में सरकार की कोशिश बजट सत्र के जरिए जनता को साधने की रहेगी
[ad_2]
पंजाब सरकार का बजट सेशन आज से: गवर्नर के अभिभाषण से होगा आगाज, किसानों के मुद्दे पर सरकार को घरेंगे विपक्षी दल – Punjab News