in

पंजाब विधानसभा बजट सेशन का दूसरा दिन: गवर्नर के अभिभाषण पर होगी चर्चा; विपक्षी दल रहेंगे आक्रमक, कांग्रेस कर चुकी वॉकआउट – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब विधानसभा बजट सेशन का दूसरा दिन:  गवर्नर के अभिभाषण पर होगी चर्चा; विपक्षी दल रहेंगे आक्रमक, कांग्रेस कर चुकी वॉकआउट – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब विधानसभा का बजट सेशन का आज दूसरा दिन

#

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज (24 मार्च) दूसरा दिन है। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, लेकिन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्षी दल किसानों के मुद्दे और पटियाला में सेना के कर्नल के साथ हुई मारपीट के मामले पर सरकार को घेरने क

.

ऐसे चलेगा आज सेशन

आज सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत आप विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र की 12 पंचायतों में नागरिक सुविधाओं की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाएंगे। वहीं, रोपड़ के विधायक राघव चड्ढा घनौली (रोपड़) स्थित थर्मल प्लांट में भारी वाहनों के संकरे मार्ग से गुजरने के कारण जनता को हो रही समस्याओं का मामला रखेंगे।

इसके अलावा, बिजनेस कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी।सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्ष आज भी किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

#

विधानसभा पहुंचने पर गवर्नर गुलाब चंद कटारिया का स्वागत करते हुए सीएम मान और विधानसभा स्पीकर।

कांग्रेस ने कर दिया बायकाट

21 मार्च को पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। इस दौरान विरोधी दल किसानों और कर्नल से मारपीट के मामले को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर आक्रामक रहे थे। कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर दिया था।

#

हालांकि, कर्नल से जुड़ा मामला सदन में उठने के बाद पंजाब सरकार ने इस पर नई एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम भी जोड़े गए थे। साथ ही, तीन अधिकारियों की अगुवाई में एसआईटी (विशेष जांच टीम) बनाई गई थी और पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी।

[ad_2]
पंजाब विधानसभा बजट सेशन का दूसरा दिन: गवर्नर के अभिभाषण पर होगी चर्चा; विपक्षी दल रहेंगे आक्रमक, कांग्रेस कर चुकी वॉकआउट – Punjab News

Bhiwani News: पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहा तापमान Latest Haryana News

Bhiwani News: पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहा तापमान Latest Haryana News

“छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित”, रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे – India TV Hindi Politics & News

“छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित”, रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे – India TV Hindi Politics & News