[ad_1]
मंत्री हरजोत सिंह बैंस के जवाब पर बोलते हुए स्पीकर संधवां।

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज मंगलवार को तीसरा दिन है। सत्र सुबह आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा की स्पीच से शुरू हुआ। अरोड़ा ने सबसे पहले पीएसपीसीएल को लेकर जवाब देते हुए कहा कि किसानों के लिए हम सोलर पंप अलॉट कर रहे हैं। इसकी
.
स्पीकर ने पराली से बिजली बनाने के मुद्दे पर पूछा सवाल
जिसके बाद स्पीकर कुलवंत सिंह संधवा ने कहा- पराली के मुद्दे को हल करने के लिए जो प्लांट राज्य में लगे हैं। उन पर भी हमें काम करना चाहिए। जिससे पराली का मुद्दा भी हल हो सके। इस पर मंत्री अरोड़ा ने जवाब दिया कि पराली को लेकर हमें दिक्कत आती है कि इसमें कुछ मिस इन्फॉर्मेशन फैला दी जाती है।
जिससे सरकार को परेशानी आती है। मिस इन्फॉर्मेशन की वजह से किसान जत्थेबंदियों द्वारा धरने लगा दिए जाते हैं, जिससे प्रोजेक्ट लेट हो जाते हैं। अगर हम हलका स्तर पर लोगों को अवेयर करना शुरू करें दे तो इससे किसानों और सरकार दोनों को फायदा होगा।
फतेहगढ़ साहिब से मोहाली रोड पर मंत्री ईटीओ ने जवाब दिया
फतेहगढ़ साहिब से विधायक सरदार लखबीर सिंह राय द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जवाब दिया कि फतेहगढ़ साहिब से मोहाली, लांडरा रोड को चार लेन करने की फिलहाल कोई स्कीम सरकार के विचार में नहीं है।
सड़क सुरक्षा को मुख्य रखते हुए इस सड़क पर पहचान किए गए मुख्य ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए कार्रवाई की जा चुकी है। अगर भविष्य में कोई और भी ऐसा ब्लैक स्पॉट सामने आया तो उस पर भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विधायक लखबीर सिंह ने कहा- उक्त सड़क पर कई इंडस्ट्री, स्कूल और अन्य महत्वपूर्ण चीजें है। इसलिए इसका सुधार जरूरी है। विधायक ने उक्त सड़क को चार लेन करने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ईटीओ ने कहा- मोहाली की ओर से एनएचएआई द्वारा एक सड़क बनाई जा रही है। जिससे उक्त सड़क पर दबाव कम होगा।
मंत्री गोयल जवाब देते हुए।
जगराओं सेम को लेकर उठाया मुद्दा, मंत्री गोयल ने दिया जवाब
लुधियाना के जगराओं सरबजीत कौर माणूके के सवाल पर मंत्री वरिंदर कुमार गोयल ने जवाब दिया कि जगराओं हलके में किसी प्रकार की कोई सेम की समस्या सामने नहीं आई है और ना ही किसी के पास इसे लेकर कोई शिकायत है। इसलिए इसे लेकर सरकार के पास इस पर कोई स्कीम नहीं है।

जिस पर लुधियाना के जगराओं सरबजीत कौर माणूके ने कहा- सेम की इस समस्या के चलते एरिया में बीमारियां फैल रही है। इस पर मंत्री गोयल ने जवाब दिया कि विधायक माणूके द्वारा उठाए गए मामले में हम आगे कार्रवाई करेंगे। उन्हें बुला लिया जाएगा और अधिकारियों केस साथ बैठक के बाद इस मसले का हल निकाला जाएगा।

मंत्री सोहल जवाब देते हुए।
गिद्दड़बाहा एरिया में छप्पड़ों की सफाई को लेकर मंत्री सोहल ने दिया जवाब
विधायक सरदार डिंपी ढिल्लों ने गिद्दड़बाहा एरिया में बने गड्डों की सफाई करवाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोहल ने कहा- मेरा जवाब है हां में है। अगर विधायक ने काम करवाने को बोला है तो हम उसे जरूर करवाएंगे। मंत्री ने छप्पड़ और गड्ढों की गिनती बताई और पंचायतों द्वारा उक्त जगह की सफाई भी करवाई गई है।
मंत्री ने आगे कहा- जब भी सफाई से वांछित रह गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द सही कर दिया जाएगा। ये सफाई बरसाती मौसम से पहले पहले करवा दिया जाएगा।
मंत्री के जवाब विधायक ढिल्लों ने कहा- उक्त जगह की सफाई के लिए कोई और तरीका अपनाना पड़ेगा, क्योंकि इसकी सफाई नरेगा मजदूर कर रहे हैं। मगर सफाई के लिए जेसीबी सहित अन्य मशीनों की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में सफाई का तरीका बदलना होगा। मंत्री ने इस पर जवाब दिया कि बरसाती मौसम से पहले हमारा टारगेट है कि हम पंजाब के सभी छप्पड़ साफ करवा लें। जहां जहां मशीनों की जरूरत पड़ी, वहां पर मशीनों का इस्तेमाल करेंगे।
मंत्री के जवाब के बाद जालंधर नॉर्थ हलके से विधायक बावा हैनरी ने भी इस मुद्दे को उठाया। जिस पर स्पीकर संधवां ने मजाकिया अंदाज में कहा- छप्पड़ों की सफाई के नाम पर पहले सिर्फ खजानों की सफाई की गई है। आप इन छप्पड़ों की करवा देना। जिससे हम लोगों को राहत मिले।

मंत्री बलबीर सिंह जवाब देते हुए।
मंत्री बलबीर सिंह ने दिया विधायक कुलवंत सिंह का जवाब
विधायक सरदार कुलवंत सिंह द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा- हमसे पूछा गया कि सेक्टर 69 में बनी डिस्पेंसरी कब शुरू होगी और उसमें स्टाफ कब लगाया जाएगा। इस सवाल के आते ही हमने दोनों काम कर दिए हैं। स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है और डिस्पेंसरी चालू कर दी गई है। मेरा मैंबर साहिब से आग्रह है कि आप सिर्फ जाओ और रीबन काट आओ। साथ ही वहां पर कुछ फूल और पौधे मैंबर साहिब लगवा देंगे।
इस पर विधायक ने कहा- मैंने चक करवाया है, कोई भी स्टाफ मेंबर उक्त जगह पर नहीं पहुंचा था। मुझे लगता है कि मंत्री साहब को झूठी जानकारी दे दी गई है। साथ ही मेरा आग्रह है कि उक्त डिस्पेंसरी में पक्का स्टाफ लगाया जाए।
[ad_2]
पंजाब विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन: पीएसपीसीएल-शिक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा; पराली पर मंत्री बोले- इसमें गलत सूचना से परेशानी – Chandigarh News