[ad_1]
जी नागेश्वर राव पंजाब के नए विजिलेंस चीफ नियुक्त ।
पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद बड़ी कार्रवाई की है। आज 17 फरवरी को पहले विजिलेंस प्रमुख वरिंदर कुमार को पद से हटाया गया। साथ ही उनकी जगह एडीजीपी जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के म
.
दो दिन पहले ही पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजिलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी कार्रवाई है। वहीं, पंजाब सरकार आने वाले दिनों में ऐसी और कड़ी करवाई कर सकती है।
आदेश की कॉपी
वरिंदर कुमार डीजीपी ऑफिस करेंगे रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक जी नागेश्वर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है। हालांकि वह वरिंदर कुमार से जूनियर है। वरिंदर कुमार को विजिलेंस प्रमुख से हटाने के बाद अभी नई नियुक्ति नहीं दी गई है। फिलहाल उन्हें डीजीपी आफिस पंजाब में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। पंजाब सरकार के गृह विभाग ने इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए है।
वरिंदर कुमार को पंजाब सरकार की तरफ से मई 2022 में विजिलेंस ब्यूरो में तैनात किया गया था। उनकी अगुवाई में ब्यूरो बहुत अच्छा काम कर रहा था। गत कांग्रेस समय के समय में हुए कई बडे़ घोटालों का पर्दाफाश विजिलेंस ब्यूरो ने किया था। इसमें टेंडर घोटाला, इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाला, वन घोटाला समेत कई मामले में शामिल थे। वहीं, विजिलेंस ने भ्रष्टाचार में शामिल कई लोग सलाखों के पीछे हटाया था। हालांकि टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु और इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में सुंदर शाम अरोड़ बरी हो गए थे। कोर्ट ने इस मामले में दर्ज एफआआईआर को खारिज कर दिया था।
[ad_2]
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख को हटाया: नागेश्वर राव को सौंपी जिम्मेदारी, मुक्तसर के डीसी सस्पेंड, विजिलेंस को जांच सौंपी – Punjab News