[ad_1]
पीयू में छात्र संघ चुनाव में आजाद उम्मीदवार अनुराग दलाल बने प्रधान
पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) छात्र संघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर आजाद उम्मीदवार अनुराग दलाल ने बाजी मारी है। उनका सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग CYSS के प्रिंस चौधरी से रहा। उन्हें 3434 मत मिले है। जबकि प्रिंस को 3129 वोट मिले । चुनाव में ती
.
जीत के बाद अनुराग दलाल ने बताया कि उनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध नहीं रहा है। उनके माता पिता टीचर है, जबकि भाई डॉक्टर है। वह खुद PHD स्कॉलर हैं। वह हरियाणा के रोहतक से हैं। उनकी रिहायश लाखन गांव में है। वह स्टूडेंट के हक में खड़े रहेंगे। काउंसिल सबके सहयोग से चलेगी। उन्होंने बताया कि मैंने किसी के बारे में गलत नहीं बोला है। अभी तक किसी भी पार्टी को जॉइन करने का कोई इरादा नहीं है। जीत के लिए NSUI चंडीगढ़ प्रधान पद छोड़ने वाले सिकंदर भूरा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो वायदे उन्होंने किए थे। वह पूरे किए जाएंगे। याद रहे एनएसयूआई में टिकट घोषित करने के एन मौके एनएसयूआई के चंडीगढ़ प्रधान सिकंदर भूरा ने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही कहा था कि वह दिल्ली के फैसले को नहीं मानेंगे। फिर अगुराग को मैदान में उतारा था। कुछ दलों से गठबंधन किया था। वहीं, वाइस प्रेसिडेंट NSUI अर्चिग गर्ग विजेता रहे। जबकि सेक्रेटरी पद पर INSO के विनीत यादव और जॉइंट सेक्रेटरी पद ABVP जसविंदर राणा ने बाजी मारी।
चुनाव के बाद जीत का जश्न
चंडीगढ़ के कॉलेजों के चुनाव नतीजे इस प्रकार है
चुनाव में जीती विजयी टीम
खालसा कॉजेज में ब्लेसी चावला बनी विजेता
चंडीगढ़ के कॉलेजों के नतीजे आने सामना शुरू हो गए है। खालसा कॉलेज वूमेन में ब्लेसी चावला प्रधान बनी हैं। महक वाइस प्रेसिडेंट, प्रभजोत कौर महासचिव और खुशी जॉइंट सेक्रेटरी बनी हैं। सेक्टर 26 के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वुमन में चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुनी गई हैं। पिछले साल भी कॉलेज में पूरा पैनल निर्विरोध जीता था।
पंजाब यूनवर्सिटी में चल रही मतगणना ।
जिम्नेजियम हाॅल में पहुंचाई गई मत पेट्टियां
पीयू में मतगणना के लिए तैयारियां शुरू हाे गई है। बैलेट बॉक्स पंजाब यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हाॅल पहुंचाए गए। अब मतगणना होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि इससे पहले कॉलेजों में मतगणना होगाी।
पंजाब के मंत्री ने भी किया मतदान
पीयू छात्र संघ चुनाव में पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभन सिंह ईटीओ ने भी मतदान किया है। उन्होंने सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डयूटी में मतदान किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर यह इस संबंधी जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि आज पंजाब यूनवर्सिटी चंडीगढ़ में स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव में बतौर पीएचडी स्टूडेंट अपने फर्ज निभाते हुए वोट का इस्तेमाल किया।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री द्वारा मतदान के बाद शेयर की गई जानकारी।
तस्वीरों में पीयू चुनाव
वाइस चांसलर ने वोटिंग का जाजया लिया
पीयू कैंपस का वाइस चांसलर रेणू विंग ने दौरा किया। साथ ही चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि गेट पर सभी की चेकिंग हो रही है। वहीं, इस मौके पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ आउटसाइडर को हिरासत में लिया है।
सेक्टर-26 स्थित खालजा कॉलेज के बाहर का माहौल।
सेक्टर-26 में दो गुटों में हुई बहसबाजी
चंडीगढ़ के सारे कॉलेजों में वोटिंग शुरू हो गई है। पीजीजीसी 46 में इस बार मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एचएसए के बीच है। क्योंकि सीवाईएसएस ने एचएसए को समर्थन दिया है। इसी तरह सेक्टर-26 स्थित खालसा कॉलेज के बाहर दो गुटों बहसबाजी हुई है।
75 विभागों के छात्र कर रहे हैं मतदान
पीयू में जो भी स्टूडेंट मतदान कर रहे है। उन्हें मतदान के बाद अंदर ही बैठाया जा रहा है। क्योंकि वोटिंग शुरू हुए करीब आधा घंटा शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी में 75 कुल विभाग है। जिनके छात्र मतदान कर रहे है। प्रशासन की कोशिश मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना सबसे बड़ी चुनौती है।
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-11 में जुटी छात्रों की भीड़
लड़कियां भी मतदान करने में आगे
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में भी छात्रों का उत्साह देखने ही बन रहा था। सुबह ही वहां पर स्टूडेंट्स लाइनों में लग गए थे। युवा किसी तरह का हुड़दंग न मचा पाए। इसके लिए भी उचित इंतजाम किए गए है। हालांकि फेज-10 स्थित डीएवी पर पुलिस की विशेष नजर है।
[ad_2]
पंजाब यूनिवर्सिटी में निर्दलीय अनुराग दलाल बने प्रधान: एनएसयूआई चौथे नंबर पर रही; प्रिंस चौधरी को हराया, राजनीतिक दल समर्थक प्रत्याशी पिछड़े – Chandigarh News