in

पंजाब यूनिवर्सिटी ने 45 कोर्सों के लिए आवेदन मांगे: 26 मई तक पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए करें अप्लाई, जून में होगा एंट्रेंस एग्जाम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब यूनिवर्सिटी ने 45 कोर्सों के लिए आवेदन मांगे:  26 मई तक पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए करें अप्लाई, जून में होगा एंट्रेंस एग्जाम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-PG) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स 45 से अधिक कोर्सों में 26 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

.

आवेदन प्रक्रिया पीयू की वेबसाइट (cetpg.puchd.ac.in) पर शुरू हो चुकी है। आवेदन के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना जरूरी होगा। इन संस्थानों में बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, कैमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे कोर्स कराए जाएंगे।

आवेदकों को फीस 30 मई तक जमा करनी होगी। इसके बाद 2 जून को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड 9 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एंट्रेंस टेस्ट 17, 18 और 19 जून को चंडीगढ़, लुधियाना, होशियारपुर और मुक्तसर में तय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।

ये होगी फीस

जनरल कैटेगरी: ₹2710

एससी/एसटी कैटेगरी: ₹1355

हर अतिरिक्त विषय के लिए: ₹770 हार्नज स्कूल सिस्टम के तहत ये कॉलेज शामिल

सेक्टर 10 डीएवी कॉलेज

सेक्टर 32 एसडी कॉलेज

देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन, फिरोजपुर

डीएवी कॉलेज अबोहर

सेक्टर 11 गर्वमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, लुधियाना

पीयू स्टाफ कैटेगरी को एंट्रेंस फीस में छूट

पीयू के कर्मचारी वर्ग के छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी। वे छूट का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट, संबंधित दस्तावेजों के साथ सहायक रजिस्ट्रार (SC/ST/PWD/CET Cell) को 6 जून 2025 तक भेज सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किसी को डाक से नहीं भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को इसे पीयू की वेबसाइट cetpg.puchd.ac.in से 9 जून से डाउनलोड करना होगा।

[ad_2]
पंजाब यूनिवर्सिटी ने 45 कोर्सों के लिए आवेदन मांगे: 26 मई तक पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए करें अप्लाई, जून में होगा एंट्रेंस एग्जाम – Chandigarh News

ज्यादा मछली खाने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जान लीजिए कैसे Health Updates

ज्यादा मछली खाने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जान लीजिए कैसे Health Updates

अनाज मंडी में पानी की समस्या से मजदूर परेशान  Haryana Circle News

अनाज मंडी में पानी की समस्या से मजदूर परेशान Haryana Circle News