in

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की हत्या की जांच मजिस्ट्रेट करेगा: 2 हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में हुई थी हत्या – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की हत्या की जांच मजिस्ट्रेट करेगा:  2 हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में हुई थी हत्या – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हमलावर आदित्य को चाकू मारते हुए।

चंड़ीगढ़ प्रशासन ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुई हत्या की जांच अब मजिस्ट्रेट को सौंप दी है। जांच का जिम्मा एसडीएम (सेंट्रल) नवीन को सौंपा गया है।

.

दरअसल पंजाब यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस, सेक्टर-25 में 28 मार्च को कॉन्सर्ट के दौरान कंप्यूटर साइंस के सेकेंड ईयर के स्टूडेंट आदित्य ठाकुर की हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है, कि शो के दौरान पुलिस फोर्स मौजूद थी इसके बाद भी हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

आदित्य ठाकुर की फाइल फोटो।

जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा है कि जांच अधिकारी पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करेंगे और 2 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच के दौरान वे पंजाब यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और अन्य संबंधित पक्षों को भी शामिल कर सकते हैं।

जान बचाकर भागता हुआ आदित्य।

जान बचाकर भागता हुआ आदित्य।

स्टेज पर मासूम शर्मा को शो और नीचे आदित्य से मारपीट।

स्टेज पर मासूम शर्मा को शो और नीचे आदित्य से मारपीट।

हल्की झड़प के बाद हत्या पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा थी। जब वे थोड़ी देर तक कॉन्सर्ट देखने के बाद बाहर जाने लगे, तो भीड़ के कारण कुछ छात्रों के साथ कहासुनी और हल्की झड़प हो गई। बाहर आने पर उन्होंने अपने अन्य दोस्तों को यह बात बताई, तो उन्होंने गुस्से में कहा कि उन लड़कों को सबक सिखाना चाहिए।

इसके बाद सभी दोबारा कॉन्सर्ट स्थल के बाहर खुले मैदान में, बॉयज हॉस्टल नंबर-8 के पास पहुंचे और वहां शिकायतकर्ता व अन्य छात्रों के साथ फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान, उनके दोस्तों ने शिकायतकर्ता/स्टूडेंट पर चाकू से वार कर उसकी पीठ में घोंप दिया, जबकि एक अन्य छात्र को दाहिने पैर पर चाकू मार दिया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

आदित्य की हत्या करने वाले चारों आरोपी।

आदित्य की हत्या करने वाले चारों आरोपी।

आरोपियों का प्रोफाइल

  • लविश – निवासी मनीमाजरा (सीजीसी लांडरां का स्टूडेंट)
  • उदय – निवासी मनीमाजरा (खालसा कॉलेज सेक्टर-26, चंडीगढ़ का स्टूडेंट)
  • साहिल – निवासी मनीमाजरा
  • राघव – निवासी मनीमाजरा (खालसा कॉलेज सेक्टर-26, चंडीगढ़ का स्टूडेंट)

गन कल्चर के गाने बैन से सुर्खियों में सिंगर मासूम शर्मा हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने की वजह से सुर्खियों में हैं। अब तक उनके 7 गाने बैन किए जा चुके हैं। इसके अलावा अमित रोहतकिया, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना का भी एक-एक गाना बैन किया गया था।

#

गाने बैन होने पर मासूम शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने इसके लिए CM नायब सैनी के OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया और CM सैनी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद यह मामला विधानसभा में भी उठा, जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने CM से दखल देने की मांग की थी।

[ad_2]
पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की हत्या की जांच मजिस्ट्रेट करेगा: 2 हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में हुई थी हत्या – Chandigarh News

LSG vs PBKS Live Score: फिफ्टी लगाने से चूके निकोलस पूरन, युजवेंद्र चहल ने दिलाई पंजाब को बड़ी सफलता – India TV Hindi Today Sports News

LSG vs PBKS Live Score: फिफ्टी लगाने से चूके निकोलस पूरन, युजवेंद्र चहल ने दिलाई पंजाब को बड़ी सफलता – India TV Hindi Today Sports News

PwC suggests IDEA framework for Indian companies to navigate U.S. tariff uncertainties Today World News

PwC suggests IDEA framework for Indian companies to navigate U.S. tariff uncertainties Today World News