[ad_1]
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू।
दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जाने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया है कि दिल्ली चुनाव में जो
.
मंत्री ने कहा- जिन्होंने पैसे नहीं दिए, उनकी बदलियां हुई
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जिस कपूरथला हाउस को पैसे इकट्ठा करने का अड्डा बनाया था। जहां से इलेक्शन कमिशन ने पैसे पकड़े थे। वहां गेट पर एक रजिस्टर लगा हुआ था। जिसमें पंजाब के अधिकारियों के भी नाम थे। जो अधिकारी उक्त रजिस्टर के हिसाब से पैसे नहीं दे पाया, उसका तबादला कर दिया गया। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि उक्त अधिकारियों ने सरकार के मन मुताबिक पैसा नहीं दिया।
बीते दिनों हुए तबादले में जालंधर के कमिश्नर को भी बदल दिया गया था।
मंत्री बिट्टू बोले- अगली बदलियां डीसीज की होंगे
मंत्री बिट्टू ने आगे कहा- अब अगली बारी पंजाब के डीसीज और अन्य विभागों की है। मैं सिर्फ लोगों को एक बात क्लियर करना चाहता हूं कि पंजाब में इसी कारण लूट मची हुई है। जो अधिकारी ऊपर पैसे नहीं पहुंचाएगा, वो बचेगा नहीं। बिट्टू ने कहा- जब हमारी सरकार आई तो फिल्ड में ईमानदार अधिकारी की लगाए जाएंगे। बिट्टू ने आगे कहा- अधिकारियों से मैं कहना चाहता हूं, अगर कोई भी आप नेता पैसे को लेकर परेशान करता है तो हमें बताओ, हम इस पर एक्शन करवाएंगे।
[ad_2]
पंजाब में IPS तबादलों पर केंद्रीय मंत्री का आरोप: बिट्टू बोले-जिन्होंने दिल्ली चुनाव में पैसा नहीं पहुंचाया, उन्हें बदला; अब DC बदले जाएंगे – Jalandhar News