[ad_1]
पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा ने आज( शुक्रवार) को केंद्रीय फर्टिलाइजर मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की।
पंजाब में पैदा हुई DAP फर्टिलाइजर की दिक्कत को लेकर स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा ने आज (शुक्रवार) केंद्रीय फर्टिलाइजर मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते DAP के स्टॉक को पूरा नहीं किया तो पंजाब में गेहूं की पैदावार
.
अभी तक ऐसे मुहैया करवाई गई DAP
पंजाब में रबी के सीजन में 35 लाख हेक्टेयर पर गेहूं की फसल की बुआई के लिए 5.5 लाख मीट्रिक टन DAP की फर्टिलाइजर की आवश्यकता होती है। एक जुलाई तक सिर्फ 40 हजार मीट्रिक टन DAP केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाया गया। जो कि 5.1 लाख मीट्रिक टन कम है। सितंबर के दूसरे हिस्से में पहले आलू की बुआई फिर अक्तूबर में गेहूं की बुआई के लिए DAP जरूरी है।
[ad_2]
पंजाब में DAP खाद की दिक्कत: दिल्ली पहुंचे मुख्य सचिव, केंद्रीय मंत्री नड्डा से की मुलाकात, सीएम मान ने लिखा था पत्र – Punjab News