in

पंजाब में 866 करोड़ की GST चोरी पकड़ी: दिहाड़ी मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी फर्में, 800 रुपए रोज का लालच देकर लिए डॉक्यूमेंट – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 866 करोड़ की GST चोरी पकड़ी:  दिहाड़ी मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी फर्में, 800 रुपए रोज का लालच देकर लिए डॉक्यूमेंट – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा।

पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने 20 ऐसी फर्मों का भंडाफोड़ किया है, जो करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी कर रही थीं। इन फर्मों ने बहुत ही चालाकी से अपना नेटवर्क खड़ा किया ताकि असली प्रबंधकों का नाम सामने न आ सके।

.

इसके लिए उन्होंने आम मजदूरों और बेरोजगारों को निशाना बनाया। उन्हें 800 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी देने का लालच दिया गया और यह कहकर उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और बाकी दस्तावेज ले लिए गए कि उनके खातों में पेमेंट की जाएगी।

बाद में इन्हीं दस्तावेजों से फर्जी नामों पर कंपनियां बनाकर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इन फर्मों के बैंक खाते पहले से ही खुले हुए थे।

इस तरह कुल 866 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। इसमें टैक्सी सेवाओं के नाम पर की गई जीएसटी चोरी ही 157.22 करोड़ रुपए की थी।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि जांच में अब तक 40 लाख रुपए नकद, फर्जी बिल बुक और बिना साइन की चेक बुक जैसे अहम सबूत मिले हैं।

इस मामले में लुधियाना में केस दर्ज किया गया है। सरबजीत सिंह इस घोटाले का मुख्य आरोपी है, जिसे पकड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है।

लुधियाना के अकाउंटेंट की मुख्य भूमिका

इस घोटाले में लुधियाना के एक अकाउंटेंट की मुख्य भूमिका सामने आई है। उसने साल 2023 में इस फर्जीवाड़े की शुरुआत की थी। अब तक वह अकेला ही 157.22 करोड़ रुपए का फर्जी टैक्स क्रेडिट कर चुका है।

टैक्सेशन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने 2023-24 में नकली बिल तैयार कर 249 करोड़ रुपए का लेन-देन दिखाया और इसके आधार पर 45.12 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया।

इसके बाद 2024-25 में 569.54 करोड़ का फर्जी कारोबार दिखाकर 104.08 करोड़ का ITC लिया गया। सिर्फ इस साल के पहले दो महीनों में ही 47.25 करोड़ का लेनदेन दिखाकर 8.01 करोड़ रुपए का फर्जी टैक्स क्रेडिट क्लेम किया गया।

जांच एजेंसियों की नजर अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी है। कई और नाम जल्द सामने आ सकते हैं।

ट्रांसपोर्ट कंपनी पर भी दर्ज किया केस ट्रांसपोर्टर मां दुर्गा रोड लाइनस नाम की कंपनी ने भी 168 रुपए के जाली ईवे बिल बनाकर धोखाधड़ी की है। यह ईवे बिल लुधियाना आधारित फर्मों के प्रमाण पत्रों का प्रयोग करके की गई। जो लुधियाना से दिल्ली तक सामान की आवाजाही को दिखाते थे। जबकि असल में कोई वाहन पंजाब में दाखिल नहीं हुआ था।

[ad_2]
पंजाब में 866 करोड़ की GST चोरी पकड़ी: दिहाड़ी मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी फर्में, 800 रुपए रोज का लालच देकर लिए डॉक्यूमेंट – Punjab News

Haryana: बुलेट सवार को पुलिस ने सिखाया सबक… दोबारा नहीं करेगा ये काम, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 32500 का चालान  Latest Haryana News

Haryana: बुलेट सवार को पुलिस ने सिखाया सबक… दोबारा नहीं करेगा ये काम, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 32500 का चालान Latest Haryana News

Haryana Crime: किन्नरों की गाड़ी के ड्राइवर का कत्ल, गले पर मिले निशान, किराए के कमरे में पड़ी थी लाश  Latest Haryana News

Haryana Crime: किन्नरों की गाड़ी के ड्राइवर का कत्ल, गले पर मिले निशान, किराए के कमरे में पड़ी थी लाश Latest Haryana News