in

पंजाब में 8वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से: 2579 परीक्षा केंद्र बनाए गए, 8.82 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, प्रश्नपत्रों की ट्रैकिंग होगी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 8वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से:  2579 परीक्षा केंद्र बनाए गए, 8.82 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, प्रश्नपत्रों की ट्रैकिंग होगी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस जानकारी देते हुए

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 8वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज (19 फरवरी) से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए राज्य भर में 2579 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं में 8.82 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

.

जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी। इस बार प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए विशेष ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की मौजूदगी में प्रश्नपत्र भी खोला जाएगा और उनके हस्ताक्षर लिए जाएंगे।

सामूहिक नकल हुई तो सारे स्टाफ पर होंगी कार्रवाई

परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए स्पेशल फ्लाइंग टीमें गठित की गई हैं, जो कि परीक्षा केंद्रों की औचक जांच करेंगी। कहीं पर भी सामूहिक नकल का मामला पकड़ा जाता है। तो उस परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई होगी। परीक्षा करवाने पर आने वाला सारा खर्च डयूटी पर तैनात स्टाफ के खाते में डाला जाएगा।

अगर किसी केंद्र में नकल का कोई केस पकड़ा जाता है तो केस हल होने तक केंद्र सुपरिटेंडेंट को मेहनताने की अदायगी नहीं होगी। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से उचित इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

कंट्रोल रूम पर सुनी जाएगी स्टूडेंट्स की दिक्कतें

PSEB के मुताबिक 8वीं की परीक्षा में कुल 302189 विद्यार्थी अपीयर होंगे। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में 284658 और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 272105 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए राज्यभर में कुल 2579 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के लिए 2579 सुपरिटेंडेंट और 3269 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए मुख्य दफ्तर में एक कंट्रोल रूम (0172-5227136, 137, 138) भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में में आने वाली शिकायतों को पहल के आधार पर सुना जाएगा।

मोहाली के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते हए विद्यर्थी (फाइल फोटो)

समय से पहले नहीं छोड़ पाएंगे परीक्षा केंद्र

इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक न हो पाएं, इसके लिए PSEB ने कई कड़े कदम उठाए हैं। एक तो सारे प्रश्न पत्र जीपीएस लगी गाड़ियों से बैंकों में भेजे गए हैं। बैंक से प्रश्न पत्र भेजने के लिए एक पूरा ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इसके लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन बनाई गई है। पेपर रिलीज करते समय उसकी फोटो ,खींची जाएगी।

साथ ही उसकी फोटो एप पर लोड़ होगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र के लिफाफे पर क्यू आर कोड है। वहीं, जो व्यक्ति प्रश्न पत्र बैंक से लेकर जाएगा। उसका मोबाइल फोन ट्रैक होगा। जैसे ही प्रश्न पत्र केंद्र में पहुंचेगा। उसके बाद उसकी फोटो खींची जाएगी। फिर प्रश्न पत्र खोलने के समय भी फोटो खींची जाएगी। दो बच्चों, डिप्टी सुपरिटेंडेंट और दो निरीक्षकों के साइन लिए जाएंगे।

30 मिनट पहला खुलेंगे प्रश्न पत्र का पैकेट

परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। आधे समय से पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर कोई छात्र समय से पहले परीक्षा हाल छोड़कर जाना चाहता है। तो केंद्र सुपरिटेंडेंट उसका प्रश्न पत्र लेकर अपने पास रख लेगा। क्योंकि बोर्ड को आशंका है कि परीक्षा केंद्र से बाहर चाते ही सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। जिससे परीक्षा हाल में बैठे स्टूडेंट्स के लिए पेपर लीक होने की स्थिति बनी रहती है।

[ad_2]
पंजाब में 8वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से: 2579 परीक्षा केंद्र बनाए गए, 8.82 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, प्रश्नपत्रों की ट्रैकिंग होगी – Punjab News

Rohtak News: कहासुनी में दो युवकों ने दोस्त पर कैंची और चाकू से किया हमला  Latest Haryana News

Rohtak News: कहासुनी में दो युवकों ने दोस्त पर कैंची और चाकू से किया हमला Latest Haryana News

Canadian investigators find black boxes after Toronto plane crash, probe continues  Today World News

Canadian investigators find black boxes after Toronto plane crash, probe continues Today World News