in

पंजाब में 71 टीचर स्टेट अवाॅर्ड से होंगे सम्मानित: श्री आनंदपुर साहिब में प्राेग्राम, सीएम मान करेंगे शिरकत; हैरिटेज स्ट्रीट का रखेंगे नींव पत्थर – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 71 टीचर स्टेट अवाॅर्ड से होंगे सम्मानित:  श्री आनंदपुर साहिब में प्राेग्राम, सीएम मान करेंगे शिरकत; हैरिटेज स्ट्रीट का रखेंगे नींव पत्थर – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सीएम भगवंत मान आज टीचरों को करेंगे सम्मानित।

पंजाब सरकार की ओर से आज श्री आनंदपुर साहिब में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 71 शिक्षकों को स्टेट अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि के रूप में कार

.

सम्मानित होने वाले ये सभी शिक्षक वे हैं जिन्होंने न केवल पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी सरकारी स्कूलों का मान बढ़ाया है। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। वहीं, सीएम इस दौरान25 करोड़ से बनने वाली हैरिटेज स्ट्रीट का शुभारंभ भी करेंगे।

बाढ़ के चलते प्रोग्राम में हुई देरी

शिक्षा विभाग की ओर से हर साल यह समारोह 5 सितंबर को आयोजित किया जाता है, लेकिन इस वर्ष उस समय राज्य में भयंकर बाढ़ की स्थिति थी। इसी कारण सरकार ने शिक्षक दिवस समारोह को स्थगित कर दिया था और बाद में इसे आयोजित करने का ऐलान किया था। अब यह समारोह ऐतिहासिक शहर श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 55 शिक्षकों को स्टेट टीचर अवार्ड, 10 टीचरों को यंग टीचर अवाॅर्ड, तीन को विशेष अवॉर्ड और तीन को अवॉर्ड दिया जाएगा।

शिक्षामंत्री द्वारा चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र की कॉपी।

टीचरों से केवल पढ़ाई का काम लिया जाएगा

आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों में कई स्तरों पर सुधार किए गए हैं। लगभग 2,000 करोड़ रुपए की लागत से आठ हजार स्कूलों में 1,200 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल और 13,000 नए कक्षाओं का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, स्कूलों में बाथरूम, वाई-फाई सुविधा, स्कूल गार्ड जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं।

राज्य में 118 स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ घोषित किया गया है, जबकि ‘स्कूल ऑफ ब्रिलियंस’ की पहल भी शुरू की गई है। साथ ही, शिक्षकों को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है ताकि वे आधुनिक शिक्षण तकनीक सीख पाए। स्कूलों का रिजल्ट सुधरा है । नीट और जेईई एडवांस जैसे रिजल्ट बहुत अच्छे रहे हैं। शिक्षामंत्री का साफ कहना है कि शिक्षकों से केवल पढ़ाने का काम लिया जाएगा। उनसे किसी तरह का दूसरा काम नहीं लिया जाएगा।

[ad_2]
पंजाब में 71 टीचर स्टेट अवाॅर्ड से होंगे सम्मानित: श्री आनंदपुर साहिब में प्राेग्राम, सीएम मान करेंगे शिरकत; हैरिटेज स्ट्रीट का रखेंगे नींव पत्थर – Punjab News

स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन से छात्रों का जीवन बनेगा स्मार्ट : डॉ. पुष्पा अंतिल  Latest Haryana News

स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन से छात्रों का जीवन बनेगा स्मार्ट : डॉ. पुष्पा अंतिल Latest Haryana News

Gurugram News: सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपियों को भेजा भोंडसी जेल  Latest Haryana News

Gurugram News: सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपियों को भेजा भोंडसी जेल Latest Haryana News