[ad_1]
पंजाब सरकार के तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर।
पंजाब सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके तहत तरनतारन के एसएसपी पद से दीपक पारीक को हटाकर एआईजी, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल नियुक्त किया गया है। वहीं रवजोत ग्रेवाल को एसएसपी तरनतारन बनाया गया है।
.
इसके अलावा निलाबंरी जगदाले को डीआईजी, काउंटर इंटेलिजेंस और डीआईजी फरीदकोट रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पद काफी समय से खाली चल रहा था।
यहां देखें ट्रांसफर आर्डर की कॉपी…
[ad_2]
पंजाब में 3 IPS अफसरों का ट्रांसफर: रवजोत ग्रेवाल तरनतारन की SSP तैनात, निलाबंरी जगदाले को डीआईजी फरीदकोट रेंज की जिम्मेदारी भी – Punjab News