in

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति: जालंधर-अमृतसर सहित कई जिलों के अस्पतालों को मिलेंगे डॉक्टर, 28 फरवरी तक पूरी होगी प्रक्रिया – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति:  जालंधर-अमृतसर सहित कई जिलों के अस्पतालों को मिलेंगे डॉक्टर, 28 फरवरी तक पूरी होगी प्रक्रिया – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस।

पंजाब सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 130 मेडिकल अफसर नियुक्त करने का फैसला लिया है। इसमें गायनोकॉलोजिस्ट, मेडिसीन, साइकेट्री, एनेस्थीसिया समेत कई माहिर शामिल है। यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। जबकि मार्च महीने से यह माहिर अपना काम संभाल ले

.

सरकार ने सभी अस्पतालों से माहिरों के बारे में सूची मांगी थी। इस पर फैसला लिया जाएगा। सूचना के तौर पर अखबारों में इसका टेंडर निकाल दिया गया है। बता दें कि इससे पंजाब सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रही है। जिससे पंजाब के लोगों को परेशानी न आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 72 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी है।

37 बाल रोगी डॉक्टरों सहित अन्य कई होगी भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब की ओर से ये भर्ती की जा रही है। जिसमें 37 बाल रोग, 31 मेडीसिन, 29 स्त्री रोग, 15 रेडियोलॉजी विशेषज्ञ, 14 जनरल सर्जरी और 4 मनोरोग शामिल हैं। इस सभी की तैनाती जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर, संगरूर, मोहाली, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, मानसा समेत अन्य जिलों के सीएचसी में तैनाती की जाएगी।

बता दें कि राज्य के हर जिले में इन डॉक्टरों की विशेष कमी है। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। बता दें कि दिल्ली में मिली हार के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर क्षेत्र में तेजी से काम शुरू कर दिया है। जिससे पंजाब के लोगों का दिल जीत सकें।

[ad_2]
पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति: जालंधर-अमृतसर सहित कई जिलों के अस्पतालों को मिलेंगे डॉक्टर, 28 फरवरी तक पूरी होगी प्रक्रिया – Jalandhar News

Apple ने कर दी मौज! अब पुराने मॉडल्स में भी मिलेगा यह iPhone 16 सीरीज वाला कमाल का यह फीचर Today Tech News

Apple ने कर दी मौज! अब पुराने मॉडल्स में भी मिलेगा यह iPhone 16 सीरीज वाला कमाल का यह फीचर Today Tech News

Hisar News: मौसम का बदला मिजाज बिगाड़ रहा सेहत, वायरल-निमोनिया से पीड़ित 5 साल की बच्ची की मौत  Latest Haryana News

Hisar News: मौसम का बदला मिजाज बिगाड़ रहा सेहत, वायरल-निमोनिया से पीड़ित 5 साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News