in

पंजाब में 127.54 करोड़ की हेरोइन बरामद: नशा तस्कर हीरा सिंह गिरफ्तार, साथी फरार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा – Amritsar News Today World News

पंजाब में 127.54 करोड़ की हेरोइन बरामद:  नशा तस्कर हीरा सिंह गिरफ्तार, साथी फरार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा – Amritsar News Today World News

[ad_1]

पंजाब पुलिस की तरफ से जब्त हेरोइन की खेप।

पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) बॉर्डर रेंज अमृतसर ने एक संगठित अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गांव खैरा, थाना घरिंडा, अमृतसर निवासी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

.

जांच में सामने आया है कि हीरा सिंह और उसका साथी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा (गांव दौके, थाना घरिंडा) पाकिस्तान आधारित ड्रग तस्कर ‘बिल्ला’ के संपर्क में थे। ये दोनों सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करते थे और बिल्ला के निर्देशों पर पंजाब में सप्लाई करते थे।

ड्रोन के जरिए हो रही थी तस्करी

जांच से पता चला है कि पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी ड्रोन या सीमाई इलाकों में तय बिंदुओं पर गिराई जाती थी। हीरा सिंह और उसका साथी बिल्ला के निर्देशों पर इन खेपों को उठाकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में तस्करी करते थे।

कुलविंदर सिंह की तलाश जारी

हालांकि हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसका साथी कुलविंदर सिंह अभी फरार है। पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया है कि यह गिरफ्तारी पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ हमारी रणनीतिक कार्यवाही का हिस्सा है। पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को नष्ट करने के लिए हम हर स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं। हीरा सिंह से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

इस साल की सबसे बड़ी खेप

#

बरामद की गई 18.227 किलो हेरोइन इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है। इसके साथ-साथ, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हीरा सिंह किन-किन स्थानों पर हेरोइन की सप्लाई कर चुका है।

[ad_2]
पंजाब में 127.54 करोड़ की हेरोइन बरामद: नशा तस्कर हीरा सिंह गिरफ्तार, साथी फरार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा – Amritsar News

रूस का S-500 मिसाइल  सिस्टम S-400 से है कितना अलग, जानें इसकी खासियत – India TV Hindi Today World News

रूस का S-500 मिसाइल सिस्टम S-400 से है कितना अलग, जानें इसकी खासियत – India TV Hindi Today World News

मुंबई हमलों में शामिल आतंकियों के लिए तहव्वुर राणा ने की थी ‘निशान-ए-हैदर’ की वकालत – India TV Hindi Today World News

मुंबई हमलों में शामिल आतंकियों के लिए तहव्वुर राणा ने की थी ‘निशान-ए-हैदर’ की वकालत – India TV Hindi Today World News