in

पंजाब में 11 मर्डर करने वाला सीरियल ​​​​​​​किलर काबू: पैर छूकर माफी मांगता था; पीठ पर लिख देता धोखेबाज, लोगों से लेता था लिफ्ट – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 11 मर्डर करने वाला सीरियल ​​​​​​​किलर काबू:  पैर छूकर माफी मांगता था; पीठ पर लिख देता धोखेबाज, लोगों से लेता था लिफ्ट – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस द्वारा काबू किया सीरियल किलर।

पंजाब की रोपड़ पुलिस ने एक सनकी सीरियल किलर को काबू किया है। आरोपी ने 18 महीनों में 11 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने 10 वारदातों को तीन जिलों में अंजाम दिया हैं। आरोपी की पहचान रामस्वरूप निवासी गढ़शंकर जिला होशियारप

.

वह पहले लोगों को महिलाओं की तरह घूंघट निकाल कर लिफ्ट लेने के बहाने लोगों को आकर्षित करता था। समलैंगिक संबंध बनाता था। इसके बाद उसे कोई पैसे नहीं देता था या मारपीट करता तो वह उसे मौत के घाट उतार देता था। जबकि हत्या के बाद मृतक की पीठ पर धोखेबाज लिख देता था।

हत्या के बाद पैर छूकर माफी मांगता था

पुलिस मुताबिक आरोपी वारदात में किसी तरह का हथियार लेकर नहीं जाता था। बल्कि घटना स्थल पर जो भी चीज उसे मिलती थी, उसी चीज का वह प्रयोग कर लोगों को मार देता था। आखिर में अपने संतरी रंग के परने से गला दबाकर देखता था कि टारगेट की मौत हुई या नहीं । हत्या के बाद मरने वाले के शव पैर छूकर माफी भी मांगता था। कहता था माफ कर दो मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है।

रोपड़ के एसएसपी गुलनीत खुराना प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए। (फाइल फोटो)

मोबाइल फोन ने खोल दिया आरोपी कार राज

आरोपी कई महीनों से पुलिस के लिए पहेली बना हुआ था। लेकिन उसकी एक गलती ने उसका सारा राज खोल दिया है। रामस्वरूप ने जब कीरतपुर साहिब के मनिंदर सिंह की हत्या की तो उसका मोबाइल फोन अपने साथ ले गया और उसे किसी ग्राहक को बेच दिया। पुलिस ने जब मनिंदर की हत्या की जांच के दौरान उसके पास पहुंची तो उसने पुलिस को रामस्वरूप का हुलिया बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का स्कैच तैयार कर जगह जगह भेजा।

फिर पुलिस ने उसे भरतगढ़ सराय के जंगलों से उसे काबू किया है। आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब में दो, सहरिंद पटियाला रोड पर एक, रोपड़ जिले में तीन और एक अन्य वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।

पुलिस की टीम आरोपी को लेकर लेकर जाते हुए।

पुलिस की टीम आरोपी को लेकर लेकर जाते हुए।

परिवार ने दो साल पहले घर से निकाला था

आरोपी लोगों को लिफ्ट लेने के बहाने शिकार बनाता था। आरोपी ने 5 अप्रैल को मुक्कदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव बेगमपुर घनौली की हत्या की थी। मुक्कदर सिंह का शव गांव बड़ा पिंड के पास मिला था। 25 जनवरी को रोपड़ के निरंकारी भवन के पास हरप्रीत सिंह उर्पु सन्नी निवासी जगजीत सिंह की लाश उसकी कार में मिली थी। उसके शव के पीछे धोखेबाज लिखा था। आरोपी शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। गलत आदतों की वजह से उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह घर भी नहीं गया। अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता था।

[ad_2]
पंजाब में 11 मर्डर करने वाला सीरियल ​​​​​​​किलर काबू: पैर छूकर माफी मांगता था; पीठ पर लिख देता धोखेबाज, लोगों से लेता था लिफ्ट – Punjab News

Russia-Ukraine War में मारा गया आजमगढ़ का युवक, यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहा था जंग – India TV Hindi Today World News

Russia-Ukraine War में मारा गया आजमगढ़ का युवक, यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहा था जंग – India TV Hindi Today World News

चंडीगढ़ से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी:  प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा, धार्मिक संगठनों की थी मांग – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी: प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा, धार्मिक संगठनों की थी मांग – Chandigarh News Chandigarh News Updates