in

पंजाब में सिंदूर के नाम पर सियासत गरमाई: सीएम बोले, क्या यह वन नेशन वन हसबैंड स्कीम है ; इस पर पति का हक – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में सिंदूर के नाम पर सियासत गरमाई:  सीएम बोले, क्या यह वन नेशन वन हसबैंड स्कीम है ; इस पर पति का हक – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में सिंदूर के नाम पर राज्य की राजनीति गर्मा गई है। सिंदूर घर-घर भेजने के फैसले पर सीएम ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह वन नेशन और वन हसबैंड स्कीम है। सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह र

.

सिंदूर का मजाक उठाया गया -सीएम

दरअसल, आज सीएम भगवंत मान कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान मीडिया ने पूछा कि बीजेपी नेता सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखदायी है। उन्होंने कहा कि सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा है। “क्या आपने नहीं देखा? अब कह रहे हैं कि सिंदूर भेजेंगे घर-घर।” सीएम ने मीडिया कर्मी से सवाल किया, “जब आपके घर सिंदूर आएगा, तो आप क्या कहेंगे कि लो, ..के नाम का सिंदूर लगा लो। क्या यह वन नेशन वन हसबैंड स्कीम है?”

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग जानकारी देते हुए।

#

सिंदूर लेकर गए तो महिलाएं पीटेगी

कांग्रेस प्रधान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ, सब जानते है। हम अपनी भारतीय सेना काे सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अब सिंदूर लेकर लोगों के घर-घर न चले जाए। यह पंजाब की औरतें हैं, बीजेपी वालों को पीटेंगी। सिंदूर पर केवल महिला के पति का हक है। केवल अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती है। बिट्टू जी, ध्यान रखो। सिंदूर के नाम पर जाखड़ साहब और बिट्टू साहब दुकानदारी चलाना चाहते है, लोग उन्हें नंगे पांव मोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी आधी फूंक तो उस समय निकल गई जब गुप्ता जी आए थे।

ऐसे शुरू हुआ था सिंदूर विवाद

दरअसल, इन दिनों लुधियाना में चुनाव चल रहा है। ऐसे में जब कल बीजेपी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता नामांकन भरने गए थे, तो दावा किया जा रहा है कि बिट्टू ने कहा था कि लोग ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर मतदान करें। इसके बाद से यह सारा विवाद शुरू हुआ है। हालांकि, अभी तक इस मामले में बीजेपी का बयान नहीं आया है। असल में सिंदूर ऑपरेशन भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों मारने के लिए किया था। यह ऑपरेशन उस समय किया गया था, जब अप्रैल माह में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों 26 से अधिक लोगों को मार दिया था। इस दौरान केवल महिलाओं के पति को मारा था।

[ad_2]
पंजाब में सिंदूर के नाम पर सियासत गरमाई: सीएम बोले, क्या यह वन नेशन वन हसबैंड स्कीम है ; इस पर पति का हक – Punjab News

MNM party puts up posters supporting Kamal Haasan on Kannada language row Latest Entertainment News

MNM party puts up posters supporting Kamal Haasan on Kannada language row Latest Entertainment News

5.8-magnitude earthquake hits Turkiye’s coast; dozens injured, teen dead after being taken to hospital Today World News

5.8-magnitude earthquake hits Turkiye’s coast; dozens injured, teen dead after being taken to hospital Today World News