in

पंजाब में सरकारी अस्पताल की बत्ती गुल: कैंसर मरीज का ऑपरेशन हो रहा था, वेंटिलेटर बंद हुआ; मंत्री बोले- जूनियर डॉक्टर घबरा गया – Patiala News Chandigarh News Updates

पंजाब में सरकारी अस्पताल की बत्ती गुल:  कैंसर मरीज का ऑपरेशन हो रहा था, वेंटिलेटर बंद हुआ; मंत्री बोले- जूनियर डॉक्टर घबरा गया – Patiala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में जिस समय लाइट गई उस समय कैंसर पेशेंट का ऑपरेशन हो रहा था।

#

पंजाब के पटियाला स्थित राजिंदरा अस्पताल की शुक्रवार को अचानक बिजली चली गई। डॉक्टर एक कैंसर मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे। इसी दौरान वेंटिलेटर मशीन बंद हो गई। गुस्साए डॉक्टरों ने इसका वीडियो बना लिया।

.

डेढ़ मिनट के वीडियो में एक डॉक्टर बोलते सुनाई दे रहे हैं कि राजिंदरा अस्पताल की मेन इमरजेंसी की लाइट आ जा रही है। लाइट गए हुए 15 मिनट हो गए हैं। वेंटिलेटर भी बंद हो गया। कैंसर पेशेंट की सर्जरी चल रही है। ऐसे में पेशेंट को कुछ हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा? वीडियो में ऑपरेशन थिएटर में मौजूद अन्य स्टाफ भी दिख रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह लाइट गई है। अस्पताल को इमरजेंसी हॉट लाइन से जुड़ा होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि लाइट जाने के बाद यंग जूनियर डॉक्टर घबरा गया था। मरीज का ऑपरेशन नॉर्मल हुआ है।

#

वीडियो में डॉक्टर ने कहा कि अगर पेशेंट को कुछ हो जाता तो किसी जिम्मेदारी होती।

मंत्री बोले- फोन करने के बजाय वीडियो बनाने लगा डॉक्टर डॉ. बलबीर सिंह ने आगे कहा कि राजिंदरा अस्पताल की लाइट जाने की वीडियो मैंने देखी है। लाइट ट्रिप हुई थी। इमरजेंसी में जितने भी हमारे सिस्टम थे। UPS भी काम कर रहे थे। जनरेटर ने भी काम किया। लाइट थोड़ी देर बाद आ गई थी। मेरी ऑपरेशन सर्जन और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से बात हुई है। पेशेंट का बिल्कुल नॉर्मल ऑपरेशन हुआ। पेशेंट रिकवर कर रहा है।

नार्मली ऐसे समय में डॉक्टर का रिएक्शन होता है कि लाइट क्यों गई है? उसका क्या अरेंजमेंट करना है? वह किसी को फोन करेगा, जनरेटर वाले को फोन करेगा, लेकिन वह वीडियो बनाने लग पड़ा। कोई बात नहीं, कई बार बच्चे घबराकर गलत बात करते हैं। मैं सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई कमी नहीं है। राजिंदरा अस्पताल में 3 हॉट लाइन की व्यवस्था है।

#

सीनियर डिप्टी मेयर बोले- मामला चेक कराएंगे पटियाला के सीनियर डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में पता चला है। अगर ऐसी स्थिति बनी है तो इसे दूर किया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि आगे से लोगों को इस तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। मैं अभी इस मामले को जाकर चेक करूंगा।

[ad_2]
पंजाब में सरकारी अस्पताल की बत्ती गुल: कैंसर मरीज का ऑपरेशन हो रहा था, वेंटिलेटर बंद हुआ; मंत्री बोले- जूनियर डॉक्टर घबरा गया – Patiala News

आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, इन भारतीय प्लेयर्स को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एंट्री – India TV Hindi Today Sports News

आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, इन भारतीय प्लेयर्स को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एंट्री – India TV Hindi Today Sports News

दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान:  तेज गेंदबाज एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका; कल भारत से चेन्नई में मुकाबला Today Sports News

दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान: तेज गेंदबाज एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका; कल भारत से चेन्नई में मुकाबला Today Sports News