in

पंजाब में सब इंस्पेक्टर बनकर रहा था मार्केट की चेकिंग: गाली गलौज की तो हुआ संदेह, पुलिस बुलाई तो खुली पोल, 10वीं पास था – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाब में सब इंस्पेक्टर बनकर रहा था मार्केट की चेकिंग:  गाली गलौज की तो हुआ संदेह, पुलिस बुलाई तो खुली पोल, 10वीं पास था – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस की टीम आरोपी को थाने में लेकर जाते हुए ।

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने 10वीं पास फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को काबू किया है। जो पुलिस की वर्दी पहनकर इलाके में निकलता था, और लोगों पर अपना पूरा रौब दिखा रहा था। इतना ही नहीं जब कोई उसकी बात को नहीं मानता था तो उससे गाली गलौच भी कर

.

उसके व्यवहार से लोगों को संदेह हुआ कि वह असली इंस्पेक्टर नहीं है उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान पटियाला निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई है। थाना फेज-एक की पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 204 और 205 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस उसका रिमांड हासिल कर उससे पूछताछ की जाएगी।

पुलिस वर्दी में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करता था

एएसपी सिटी जयंत पुरी ने बताया कि हमें 10 तारीख को फेज-3बी2 की मार्केट से सूचना आई थी कि सब इंस्पेक्टर चेकिंग कर रहा है। वह लोगों से गाली गलौच कर लोगों को परेशान कर रहा है। जब वहां पीसीआर टीम पहुंची तो उससे इस बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोल पाया। इसके बाद सारी पोल खुली । पता चला कि यह लोगों को परेशान कर रहा था। पूछताछ में अभी तक लोगों से किसी तरह के पैसे लेने की बात सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है। उसने एक यूटयूब चैनल बनाया हुआ है। वह इसमें पंजाब पुलिस की ड्रेस में एक्टिव होता है।

पुलिस ड्रेस में गिरफ्तार युवक।

कुछ दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ी

जांच में पता चला है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ी थी। वह आनदंपुर साहिब से आया था। हालांकि अभी तक उसने लोगो ंसे पैसे लिए हैं। इस बारे की पड़ताल किए जाएंगी। वह काफी समय से लोगों को गुमराह कर रहा था। लोकल थाने से रिपोर्ट मांग की गई । वहीं, वह वर्दी आदि कहां से लेकर आया है। इसकी पड़ताल की जा रही है। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इसने ड्रेस किससे खरीदी है।

[ad_2]
पंजाब में सब इंस्पेक्टर बनकर रहा था मार्केट की चेकिंग: गाली गलौज की तो हुआ संदेह, पुलिस बुलाई तो खुली पोल, 10वीं पास था – Mohali News

Health ministry in Hamas-run Gaza says 32 killed in 48 hours Today World News

Health ministry in Hamas-run Gaza says 32 killed in 48 hours Today World News

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग का पहला फेज कबतक होगा पूरा? सीएम धामी ने बताई ये तारीख – India TV Hindi Politics & News

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग का पहला फेज कबतक होगा पूरा? सीएम धामी ने बताई ये तारीख – India TV Hindi Politics & News