in

पंजाब में शिक्षक ही छात्राओं से करता था छेड़छाड़: वर्कशॉप से पता लगा बैड टच करता है, हिम्मत करके पेरेंटस को बताया, जांच शुरू – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में शिक्षक ही छात्राओं से करता था छेड़छाड़:  वर्कशॉप से पता लगा बैड टच करता है, हिम्मत करके पेरेंटस को बताया, जांच शुरू – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

फिरोजपुर जिले के एक स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़। ( मेटा एआई जेनरेटेड फोटो)

फिरोजपुर के कस्बा गुरु सहाय के एक स्कूल की 12 छात्राओं ने शिक्षक पर ही छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तो शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया। एक कमेटी बनाकर सारे मामले की पड़ताल करवाई जा रही है। इस संबंध में रिपोर्ट विभाग को भे

.

वर्कशॉप से पता चला कि टीचर बैड टच करता है

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कक्षा 8वीं, 9वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं से जुड़ा हुआ है। इसकी पोल उस समय खुली जब स्कूल में छात्राओं के लिए “गुड टच- बैड टच” विषय पर वर्कशॉप हुई। इसमें लड़कियों को समझ आया कि आखिर शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़ करता है। क्योंकि वर्कशॉप में बताया गया था कि कहां छूने से आपको पेरेंट्स या टीचर को बताना चाहिए। लड़कियों के मुताबिक शिक्षक अक्सर टच करता था। इसी बीच स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो गईं।

हिम्मत कर सारी बात पेरेंटस को बताई

जब स्कूल में एक महीने की गर्मी की छुट्टियां हुईं, तो लड़कियों ने हिम्मत कर यह सारी बात अपने पेरेंटस को बता दी। पेरेंट्स ने छुट्टियां खत्म होते ही यह सारी बात स्कूल के प्रिंसिपल को बताई। प्रिंसिपल ने इस मामले को डीईओ के ध्यान में लाया। इसके बाद कमेटी बनाकर विभाग ने जांच शुरू की। इस मामले में रिपोर्ट को अब शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक स्कूल नहीं आया है।

मामले की जांच करवाई जा रही है

डीईओ सेकेंडरी मनीला अरोड़ा ने बताया कि छात्राओं ने इस बारे में प्रिंसिपल को शिकायत की थी। प्रिंसिपल की शिकायत मिलने के बाद जांच अधिकारी नियुक्त किए गए। साथ ही उन्होंने अपनी जांच की है। रिपोर्ट विभाग को भेजी गई है।

[ad_2]
पंजाब में शिक्षक ही छात्राओं से करता था छेड़छाड़: वर्कशॉप से पता लगा बैड टच करता है, हिम्मत करके पेरेंटस को बताया, जांच शुरू – Punjab News

खीरा खाने के बाद तुरंत पानी पीना सही या गलत? जानिए सच्चाई Health Updates

खीरा खाने के बाद तुरंत पानी पीना सही या गलत? जानिए सच्चाई Health Updates

शानदार इंटीरियर से सजा है कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे, देखें इनसाइड तस्वीरें Latest Entertainment News

शानदार इंटीरियर से सजा है कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे, देखें इनसाइड तस्वीरें Latest Entertainment News