in

पंजाब में विपक्ष के नेता से पूछताछ: थाने के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन; बाजवा ने कहा था- 50 बम आए, 18 फटे, 32 बाकी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में विपक्ष के नेता से पूछताछ:  थाने के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन; बाजवा ने कहा था- 50 बम आए, 18 फटे, 32 बाकी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में साइबर थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता और पूछताछ के लिए जाते हुए प्रताप सिंह बाजवा।

पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा से बमों को लेकर दिए बयान पर मोहाली के साइबर थाने में पूछताछ चल रही है। इस पर कांग्रेसी भड़क गए हैं। वह थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह

.

प्रताप सिंह बाजवा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं।” उनके इस बयान के बाद 13 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने बाजवा से चंडीगढ़ स्थित घर जाकर पूछताछ की थी। देर शाम मोहाली के साइबर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया।

मोहाली के साइबर थाने के बाद पूर्व विधायक कुलबीर सिंह की अगुआई में नारेबाजी करते कार्यकर्ता। उनका आरोप है कि बाजवा पर झूठा पर्चा दर्ज किया गया है।

बाजवा ने हाईकोर्ट से FIR रद्द करने की मांग की आज सुबह ही बाजवा ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में FIR रद्द करने को लेकर याचिका दायर की है। संभावना है कि इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी। बाजवा का कहना है कि उन पर FIR राजनीति के तहत दर्ज की गई है।

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्कर भी मोहाली में प्रदर्शन करने के लिए जुट गए हैं। यहां पार्टी के राज्य प्रधान अमन अरोड़ा भी पहुंचेंगे। AAP ने नारा दिया- कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ।

उधर, CM भगवंत मान का कहना है कि बाजवा को बमों की जानकारी का सोर्स बताना चाहिए, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के विधायकों को लोगों को डराने वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए।

[ad_2]
पंजाब में विपक्ष के नेता से पूछताछ: थाने के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन; बाजवा ने कहा था- 50 बम आए, 18 फटे, 32 बाकी – Punjab News

हिसार एयरपोर्ट पर ₹86 की एक कप चाय:  मैगी ₹143 की; जयपुर-चंडीगढ़ के लिए जल्द फ्लाइट, मई में जम्मू-अहमदाबाद की तैयारी – Hisar News Chandigarh News Updates

हिसार एयरपोर्ट पर ₹86 की एक कप चाय: मैगी ₹143 की; जयपुर-चंडीगढ़ के लिए जल्द फ्लाइट, मई में जम्मू-अहमदाबाद की तैयारी – Hisar News Chandigarh News Updates

एक और ‘सौरभ’ की हत्या: पत्नी संग रंगरलियां मना रहा था यूट्यूबर प्रेमी… मार डाला पति, शव के साथ किया ये सलूक Latest Haryana News

एक और ‘सौरभ’ की हत्या: पत्नी संग रंगरलियां मना रहा था यूट्यूबर प्रेमी… मार डाला पति, शव के साथ किया ये सलूक Latest Haryana News