in

पंजाब में विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी तैयार: चारों हलकों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त, अविनाश राय खन्ना को गिद्दड़बाहा की कमान – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

4 विधानसभा उप चुनाव के लिए इंचार्ज नियुक्त।

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी व 18 मंडलों के लिए कोऑर्डिनेटर व को-कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं।गिद्दड़बाहा में अविनाश राय खन्ना को प्रभारी लगाया गया है। सा

.

इसी तरह बरनाला के लिए मनोरंजन कालिया को इंचार्ज व जगमोहन सिंह राजू को को-इंचार्ज लगाया गया है। जबकि चब्बेवाल विधानसभा हलके की कमान श्ववेत मलिक को सौंपी गई है। वहीं, परमिंदर सिंह बराड़ को को-इंचार्ज लगाया गया है। डेरा बाबा नानक हलके का इंचार्ज अश्वनी शर्मा को लगाया गया है, राकेश राठौर को-इंचार्ज लगाए गए हैं। अनील सरीन को सोशल मीडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाजपा द्वारा जारी आदेश की कॉपी

इन 4 सीटों पर होने हैं उप चुनाव

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), चब्बेवाल (होशियापुर), गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) बरनाला (संगरूर) सीटों पर उप चुनाव होने हैं। क्योंकि इन चारों सीटों के विधायक अब लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। साथ ही सभी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया है, विधानसभा स्पीकर उसे मंजूर भी कर चुके हैं।

इन चारों सीटों पर कभी भी चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में कोई भी पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस दौरान AAP नेता राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर, अमरिंदर सिंह राजा वरिंग लुधियाना और गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर से सांसद बने हैं।

[ad_2]
पंजाब में विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी तैयार: चारों हलकों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त, अविनाश राय खन्ना को गिद्दड़बाहा की कमान – Punjab News

Lava Agni 3 की आग में जल जाएंगे चीनी ब्रांड्स? लॉन्च हुआ ‘दो डिस्प्ले’ वाला फोन – India TV Hindi Today Tech News

चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ के खिलाफ लगेगा UAPA: फॉर्च्यूनर चालक पर फायरिंग की; एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी – Chandigarh News Chandigarh News Updates