in

पंजाब में म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तार: सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी, बकाया न देने का आरोप, महिला आयोग की शिकायत पर कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब में म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तार:  सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी, बकाया न देने का आरोप, महिला आयोग की शिकायत पर कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बिग बॉस के दौरान सलमान खान के साथ पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा की तस्वीरें।

#

पंजाब पुलिस के मठारू थाने ने पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा, जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी सुपरहिट गाने गाकर आ चुकी हैं, के साथ धोखाधड़ी की कोशिश के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया है।

.

पंजाब महिला अध्यक्ष राज लाली गिल के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राज लाली गिल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पिंकी धालीवाल ने सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की है। उन्हें कई सालों से उनका बकाया नहीं दिया गया। उन्हें कंपनी से बंधुआ बनाकर रखा गया और धमकाया जाता रहा।

कल (शनिवार) पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और एक आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब की महिला आयोग लाली गिल द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया। जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई।

नोटिस में सिंगर सुनंदा शर्मा की अहम बातें..

1. बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स के दावों को झूठा बताया पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा- मैं सभी व्यवसायिक सहयोगियों और सभी अपने समर्थकों को सूचित करना चाहती हूं कि कुछ व्यक्ति और संस्थाएं मेरे व्यवसायिक अनुबंधों (बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स) पर विशेष अधिकार होने का झूठा दावा कर रही हैं। ये दावे पूरी तरह झूठे, धोखाधड़ी वाले, अनधिकृत और कानूनी रूप से निराधार हैं।

2. थर्ड पार्टी से किए लेन-देन में जिम्मेदार नहीं मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं एक स्वतंत्र कलाकार हूं और मैंने किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट, परफॉर्मेंसेज और कोलेबोरेशन पर विशेष अधिकार नहीं दिए हैं। मैं अनधिकृत व्यक्तियों या संस्थाओं के माध्यम से किए गए किसी भी लेन-देन के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगी।

3. फैंस को आगाह किया इसके अलावा मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जिनसे ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं ने संपर्क किया है या जिनके पास इस तरह के गलत बयानों के बारे में कोई जानकारी है। वे तुरंत ई-मेल और फोन नंबर पर मेरी टीम से संपर्क कर सकते हैं। हमें इस बारे में जरूर सूचित किया जाए।

4. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी मेरे साथ अपने संबंधों को गलत तरीके से पेश करने या मेरे व्यवसायिक अनुबंधों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
पंजाब में म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल गिरफ्तार: सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी, बकाया न देने का आरोप, महिला आयोग की शिकायत पर कार्रवाई – Chandigarh News

VIDEO : चंडीगढ़ क्लब में रेड साड़ी रन का आयोजन, महिलाओं ने जोश के साथ लिया भाग Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ क्लब में रेड साड़ी रन का आयोजन, महिलाओं ने जोश के साथ लिया भाग Chandigarh News Updates

मोरनी भारतीय वायुसेना हादसा: जगुआर के एडोर MK-811 के इंजन में आई थी खराबी, कमेटी ने मौके पर पहुंचकर की जांच Chandigarh News Updates

मोरनी भारतीय वायुसेना हादसा: जगुआर के एडोर MK-811 के इंजन में आई थी खराबी, कमेटी ने मौके पर पहुंचकर की जांच Chandigarh News Updates