in

पंजाब में मौसम साफ, बारिश का अलर्ट नहीं: बाढ़ वाले क्षेत्रों में घटा पानी का लेवल; नुकसान का आकलन होगा शुरू – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब में मौसम साफ, बारिश का अलर्ट नहीं:  बाढ़ वाले क्षेत्रों में घटा पानी का लेवल; नुकसान का आकलन होगा शुरू – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

फिरोजपुर के कालुवाला गांव में लोग राहत सामग्री लेने के लिए नांव में आ रहे हैं।

पंजाब में अगले 4 दिनों तक मौसम रहने का अनुमान है। फिलहाल बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि 13 सितंबर को सामान्य बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, इस बीच तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

.

मौसम साफ रहने के चलते बाढ़ से बचाव कार्य तेज हो गए हैं। टूटे और कमजोर बांधों को ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं, पहाड़ों में बारिश की कमी के बाद अब पंजाब में भी जन जीवन सामान्य होना शुरू हो गया है। बीएसएफ ने सरहद पर फैंसिंग, चौकियों को हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही साथ सुरक्षा के लिए नांव और अन्य तरह की कोशिश की जा रही है।

पिछले करीब एक हफ्ते से पंजाब की बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार देखा गया है, साथ ही साथ सभी नदियों का जलस्तर कम हुआ है।

जालंधर में BSF की हुई हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि बाढ़ की स्थिति को लेकर BSF के अधिकारियों की जालंधर हेडक्वार्टर पर हाईलेवल मीटिंग हुई। मीटिंग में सुरक्षा समीक्षा को लेकर चर्चा की गई थी। BSF पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय में उन्होंने सीमा पर मौजूदा चुनौतियों और बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

तापमान में हलकी गिरावट दर्ज, बारिश की चेतावनी नहीं

पंजाब के तापमान में हलकी गिरावट दर्ज की गई है। जारी अलर्ट के अनुसार पूरे राज्य में आज कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है। राज्य का अधिकतम तापमान 35.5 लुधियाना में रहा। वहीं, सबसे कम तापमान 30.1 पठानकोट में दर्ज किया गया।

पंजाब के प्रमुख शहरों में आज मौसम

अमृतसर- अमृतसर में अधिकतम तापमान 33.1 सेल्सियस तक रहेगा, बारिश का कोई अलर्ट नहीं है

जालंधर- जालंधर में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, तापमान 32.2 सेल्सियस तक रहेगा।

लुधियाना- लुधियाना में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, राज्य में सबसे ज्यादा तापमान भी लुधियाना में है। जो 35.5 सेल्सियस दर्ज किया गया है।

[ad_2]
पंजाब में मौसम साफ, बारिश का अलर्ट नहीं: बाढ़ वाले क्षेत्रों में घटा पानी का लेवल; नुकसान का आकलन होगा शुरू – Jalandhar News

Apple vs Google: iPhone 17 और Pixel 10 में कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन, कंपैरिजन से समझें पूरा जो Today Tech News

Apple vs Google: iPhone 17 और Pixel 10 में कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन, कंपैरिजन से समझें पूरा जो Today Tech News

Gurugram News: सड़क पर अचानक आया कुत्ता, डिवाइडर से टकराई बाइक  Latest Haryana News

Gurugram News: सड़क पर अचानक आया कुत्ता, डिवाइडर से टकराई बाइक Latest Haryana News