in

पंजाब में बीबी जागीर को अपशब्द कहकर फंसे SGPC प्रधान: महिला आयोग के पास जवाब लेकर पहुंचे; बोला- गलती हुई, माफी मांगता हूं – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब में बीबी जागीर को अपशब्द कहकर फंसे SGPC प्रधान:  महिला आयोग के पास जवाब लेकर पहुंचे; बोला- गलती हुई, माफी मांगता हूं – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब महिला आयोग चेयरपर्सन राज लाली गिल और उनके कार्यालय पहुंचे एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी।

पंजाब महिला आयोग के सम्मन मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी आज चंडीगढ़ पहुंचे हैं। शनिवार से शुरू हुए विवाद में एडवोकेट धामी ने बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। मामला मीडिया में आने

.

एडवोकेट धामी ने इस दौरान महिला आयोग को अपना जवाब सौंपा और बताया कि उनसे गलती हुई और वे इसके लिए माफी मांगते हैं। लेकिन महिला आयोग चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि ये मामला सिर्फ माफी मांगने से खत्म नहीं होगा। जल्दबाजी में वे बात बाहर आती है जो दिल में होती है।

राज लाली गिल ने कहा कि उन्होंने बीबी जगीर कौर से फोन पर भी बात की है। वे उन्हें जल्द बुला कर उनका पक्ष भी सुनेंगी। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

महिला आयोग की तरफ से जारी किया गया नोटिस।

17 दिसंबर तक देना था पक्ष

इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी किया था। जिसके अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना था, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। आज एडवोकेट धामी अपना पक्ष रखने के लिए महिला आयोग के पास पहुंचे हैं।

दरअसल एडवोकेट धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। एडवोकेट धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे।

सुखबीर बादल के इस्तीफे पर चर्चा हो रही थी

एक वेब चैनल पर इंटरव्यू देते समय एंकर ने सुखबीर बादल के इस्तीफे के बारे में बीबी जगीर कौर के हवाले से कही बात का जिक्र कर सवाल पूछा। जिस पर एडवोकेट धामी भड़क गए थे और इंटरव्यू के बीच आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था। उनके शब्द तेजी से मीडिया में वायरल हो गए।

श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपा चुके माफीनामा

शनिवार श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए एडवोकेट धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं।

अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा।

[ad_2]
पंजाब में बीबी जागीर को अपशब्द कहकर फंसे SGPC प्रधान: महिला आयोग के पास जवाब लेकर पहुंचे; बोला- गलती हुई, माफी मांगता हूं – Amritsar News

Pakistan has made significant progress in countering terrorist financing, says US State Department report Today World News

Pakistan has made significant progress in countering terrorist financing, says US State Department report Today World News

‘मैं इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक कि…’, दिलजीत दोसांझ की दो टूक, लाइव शो में कर दिया बड़ा ऐलान Latest Entertainment News

‘मैं इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक कि…’, दिलजीत दोसांझ की दो टूक, लाइव शो में कर दिया बड़ा ऐलान Latest Entertainment News