पंजाब में PSPCL ने 2075 बिजली चोरी के केस पकड़े हैं। वहीं, इस दौरान सभी पर 4.64 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने 2075 बिजली चोरी से जुड़े मामले पकड़े हैं। इसके बाद उक्त लोगों पर 4.64 करोड़ का जुर्माना लगाया है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया सभी आरोपियों पर FIR दर्ज की गई हैं । संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ कानून
.
पांच जोन में एक समय में चलाई चेकिंग
PSPCL के मुताबिक पांच जोन अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में विशेष चेकिंग मुहिम चलाई गई। इस दौरान कुल 28,487 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें 2075 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए । जिसके बाद जुर्माना लगाने की प्रक्रिया की गई है।
बठिंडा में सबसे अधिक केस आए सामने
जोन वाइज बात करे तो बठिंडा जोन में 527 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए और 1.41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। लुधियाना जोन में 323 मामले पकड़े गए और 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जालंधर जोन में 340 मामले पकड़े गए और 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह पटियाला जोन में 447 मामले पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर 74 लाख रुपए के जुर्माने लगाए गए।
आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन
बिजली मंत्री ने हर व्यक्ति से अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करने की भी अपील की है, ताकि उन्हें सिस्टम के तहत लाया जा सके। उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों की बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रशंसा की। विभाग ने भी आगे भी इस तरह के ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया है।
पंजाब में बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना: PSPCL ने 2075 केस पकड़े, सभी पर FIR दर्ज, बठिंडा में सबसे अधिक केस – Punjab News