in

पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद लिए हरियाणा आया आगे: राहत सामाग्री के भेज रहे ट्रक; यह सिर्फ मदद नहीं, भाईचारे की सिमसाल है – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद लिए हरियाणा आया आगे:  राहत सामाग्री के भेज रहे ट्रक; यह सिर्फ मदद नहीं, भाईचारे की सिमसाल है – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में बाढ़ से काफी बर्बादी हुई। कई इलाकों में अभी भी खेत पानी में डूब चुके हुए हैं। लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं। इस भीषण संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्य हरियाणा ने इंसानियत और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए आगे कदम बढ़ा

.

वे हालात का खुद जायजा ले रहे हैं, उन्होंने प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि हर जरूरतमंद परिवार तक समय पर खाने-पीने की सामग्री, दवाइयां और मेडिकल सुविधाएं पहुंचें।

हरियाणा की जनता भी उतरी मैदान में

CM सैनी ने प्रदेशवासियों से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद का आह्वान किया और लोगों ने दिल खोलकर साथ दिया। हरियाणा के अलग-अलग जिलों से राहत सामग्री से भरे ट्रक पंजाब रवाना किए जा रहे हैं। इनमें आटा, चावल, दाल, दूध पाउडर, दवाइयां, कपड़े, कंबल और पीने का साफ पानी शामिल है। राहत सामग्री में सिर्फ सरकारी स्तर ही नहीं, आम जनता और सामाजिक संस्थाएं भी आगे आईं।हरियाणा के युवा खुद पैकेट बनाकर ट्रकों में लाद रहे हैं, ताकि हर बाढ़ पीड़ित परिवार तक मदद पहुँच सके।

“यह सिर्फ मदद नहीं, भाईचारे की मिसाल है”

पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों ने कहा कि “हरियाणा से मिली मदद ने हमें नया हौसला दिया। यह सिर्फ राहत सामग्री नहीं, भाईचारे की सच्ची मिसाल है।”बुजुर्गों की आँखें भर आईं, बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। संकट की घड़ी में इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता।हरियाणा और पंजाब सिर्फ पड़ोसी नहीं, भाई-भाई हैं।

हमारे गुरुओं ने हमें सिखाया है ‘किरत करो, वंड छको’, और हरियाणा ने उसी भावना को अपनाया।” हरियाणा से पहुंची इस मदद ने बाढ़ प्रभावित लोगों को भरोसा दिया है कि वे अकेले नहीं हैं।यह सिर्फ राहत सामग्री नहीं, बल्कि उम्मीद, भरोसे और भाईचारे का पैगाम है — जो आने वाली पीढ़ियों तक मिसाल बनकर रहेगा।

[ad_2]
पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद लिए हरियाणा आया आगे: राहत सामाग्री के भेज रहे ट्रक; यह सिर्फ मदद नहीं, भाईचारे की सिमसाल है – Chandigarh News

Weather: हरियाणा में मानसून विदाई 22 सितंबर के आसपास, कुछ इलाकों में 17 से 19 सितंबर के बीच बारिश की संभावना  Latest Haryana News

Weather: हरियाणा में मानसून विदाई 22 सितंबर के आसपास, कुछ इलाकों में 17 से 19 सितंबर के बीच बारिश की संभावना Latest Haryana News

इंस्टाग्राम का बड़ा एलान! अब फटाफट बढ़ जाएगी रीच, डाल सकेंगे अनलिमिटेड स्टोरी, जानिए पूरी जानका Today Tech News

इंस्टाग्राम का बड़ा एलान! अब फटाफट बढ़ जाएगी रीच, डाल सकेंगे अनलिमिटेड स्टोरी, जानिए पूरी जानका Today Tech News