in

पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद में आया पॉलीवुड: सिंगर सरताज ने परिवारों को राशन भेजा; रेस्क्यू टीम के साथ जुटे रहे गायक जस्सी – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद में आया पॉलीवुड:  सिंगर सरताज ने परिवारों को राशन भेजा; रेस्क्यू टीम के साथ जुटे रहे गायक जस्सी – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी सिंगर सरताज की टीम अमृतसर की डीसी सानही से बातचीत करती हुई।

पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार आगे आ रहे हैं। राज्य के कई जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं, ऐसे में कलाकार खुद मैदान में उतरकर पीड़ितों तक राहत पहुंचा रहे हैं। प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज

.

वहीं मशहूर पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने शुक्रवार को पूरा दिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिताया और लोगों की हर संभव मदद की। जस्सी ने भी लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन पर निर्भर रहने की बजाय अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में हाथ बंटाएं।

कल राज कुंदरा आएंगे पंजाब

वहीं, कल बॉलीवुड फिल्म निर्माता राज कुंद्रा भी पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचेंगे और राहत कार्यों में हिस्सा लेंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से कलाकारों का इस तरह आगे आना बाढ़ पीड़ितों के लिए हौसले की बड़ी बात मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कलाकारों की मौजूदगी और उनका सहयोग प्रभावित परिवारों को भावनात्मक संबल देने के साथ-साथ राहत पहुंचाने में भी बड़ी मदद कर रहा है।

पंजाबी गायक जसबीर जस्सी।

अमृतसर और फाजिल्का में सरतार की टीम बांटेंगी राशन

जानकारी के अनुसार पंजाब के बड़े सूफी गायक सतिंदर सरताज द्वारा अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी के साथ मिलकर अजनाला में करीब 500 परिवारों को राशन बांटा गया। ऐसे ही उन्होंने फाजिल्का में भी बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राशन मुहैया करवाया। लोगों की सहायता के लिए ये सतिंदर सरतार की टीम की बड़ी पहल है। वहीं, एक दिन पहले ही जसबीर जस्सी ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक वीडियो भी जारी किया था। साथ ही साथ पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने भी बाढ़ प्रभावित लोगों के पक्ष में चिंता व्यक्त की थी।

[ad_2]
पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद में आया पॉलीवुड: सिंगर सरताज ने परिवारों को राशन भेजा; रेस्क्यू टीम के साथ जुटे रहे गायक जस्सी – Jalandhar News

रोहतक: स्वच्छता को लेकर दिलाई गई शपथ  Latest Haryana News

रोहतक: स्वच्छता को लेकर दिलाई गई शपथ Latest Haryana News

Don Bradman ‘baggy green’ cap won during 1946-47 Ashes sells for 7,000  Today Sports News

Don Bradman ‘baggy green’ cap won during 1946-47 Ashes sells for $287,000 Today Sports News