in

पंजाब में बाजवा के ‘भ्रष्ट पुलिस’ वाले बयान पर बवाल: AAP बोली- पहले पंजाब पुलिस को अपनी सुरक्षा से हटाएं, वरना माफी मांगे – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में बाजवा के ‘भ्रष्ट पुलिस’ वाले बयान पर बवाल:  AAP बोली- पहले पंजाब पुलिस को अपनी सुरक्षा से हटाएं, वरना माफी मांगे – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग।

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कल पंजाब पुलिस को लेकर बयान दिया था। उन्होंने पुलिस को भंग करने और फिर से संगठित करने पर जोर दिया था। बाजवा ने पुलिस पर नैतिक रूप से भ्रष्ट होने और अपना विवेक खोने का आरोप लगाया।

.

उन्होंने कहा कि नशा तस्करी समेत कोई भी अपराध पुलिस की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता। वहीं, उनके इस बयान पर राज्य की सियासत गरमा गई है।

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने इस पर बाजवा को घेरा है। पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि अगर बाजवा को पंजाब पुलिस से इतनी ही दिक्कत है तो उन्हें अपनी सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस को हटा देना चाहिए। नहीं तो उन्हें बिना किसी देरी के पंजाब पुलिस के बहादुर और ईमानदार लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। पुलिस के नाम पर राजनीति न करें।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने बाजवा के सामने रखी चार बातें

बाजवा का बयान अफसोस जनक

पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा हमेशा ही गुमराह करने वाले बयान देते रहते हैं। लेकिन कल उन्होंने बहुत अफसोस जनक बयान दिया था। उन्होंने नशे के साथ पकड़ी गई लेडी कॉन्स्टेबल के बाद कहा कि पूरी पंजाब पुलिस भ्रष्ट है। यह सारी फोर्स की बेइज्जती है, जो पुलिस हमेशा हमारी जान और मान की रक्षा करती है।

राजनीति में मौजूद सारे लोग क्या संत हैं

गर्ग ने कहा कि बाजवा साहब, अच्छे-बुरे इंसान तो हर वर्ग व समाज में होते हैं। क्या राजनीति में मौजूद सारे लोग संत हैं? आपका यह कहना है कि पंजाब पुलिस को तोड़ देना चाहिए। मैं यह समझता हूं कि यह आलोचना नहीं है, बल्कि यह उनका मनोबल तोड़ने वाला है। आपसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है।

कांग्रेस और अकाली दल ने पुलिस का किया मिसयूज

आपकी सरकार और शिरोमणि अकाली दल की सरकार में पुलिस को हमेशा मिसयूज किया जाता रहा। उन्हें कभी भी उचित सुविधा दी ही नहीं गई। यह केवल आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसने पुलिस को अतिआधुनिक हथियार व वाहन मुहैया करवाए हैं। अगर आपको पंजाब पुलिस इतनी बुरी लगती है, जो कि आपकी सुरक्षा में लगी है, उसे छोड़ दो।

पुलिस के नाम राजनीति न करो

नील गर्ग ने कहा कि पंजाब पुलिस वही फोर्स है जिसने पंजाब को काले दौर से निकाला है। यह पुलिस गैंगस्टरों से लड़ती है। यह वही पुलिस है जो आतंकवाद से लड़ती है। मैं आपको सलाह देता हूं कि पंजाब पुलिस की रेस्पेक्ट करो, उनके नाम पर सियासत न करो और फौरी तौर पर जांबाज व ईमानदारों से बिना देरी किए माफी मांगो।

[ad_2]
पंजाब में बाजवा के ‘भ्रष्ट पुलिस’ वाले बयान पर बवाल: AAP बोली- पहले पंजाब पुलिस को अपनी सुरक्षा से हटाएं, वरना माफी मांगे – Punjab News

श्रीलंका से भारत रवानगी होने से पहले पीएम मोदी ने जिस अनुराधापुरा के बौद्ध मंदिर में किया दर्शन, जानें उसकी खासियत – India TV Hindi Today World News

श्रीलंका से भारत रवानगी होने से पहले पीएम मोदी ने जिस अनुराधापुरा के बौद्ध मंदिर में किया दर्शन, जानें उसकी खासियत – India TV Hindi Today World News

10 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone 15, करना होगा ये एक काम और लग जाएगी लॉटरी – India TV Hindi Today Tech News

10 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone 15, करना होगा ये एक काम और लग जाएगी लॉटरी – India TV Hindi Today Tech News