[ad_1]
पंजाब में बस सफर करना मंगहा हो गया । सरकार ने बस किराया बढ़ाया है। इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

पंजाब में बस सफर मंहगा हो गया है। सरकार द्वारा डीजल पर VAT 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने के साथ ही बस किराया भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बस किराए में 23 पैसे लेकर 46 पैसे तक प्रति किमी तक बढ़ोतरी की गई है। पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से इस संबंधी नोट
.
वहीं, यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने के लिए कम से कम 15 रुपए का भुगतान करना होगा, भले ही वे केवल एक किलोमीटर की दूरी तय करें। बस किराए में बढ़ोतरी से सरकार को 150 करोड़ रुपए जुटाने में मदद मिलेगी। महिलाओं की निशुल्क दी जाने वाली यात्रा सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की तरह जारी रहेगी।
इस तरह बढ़ाया गया किराया
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक किराए में करीब चार साल बाद बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगी। हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशन (HSVAC) की सामान्य बसों में 23 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया। पहले प्रति किमोमीटर का किराया 1.22 प्रति किलाेमीटर था, जो कि अब 1.45 प्रति किलोमीटर होगा। एसी बसों का किराया 28 पैसे बढ़ाकर 1.74 रुपए प्रति यात्री प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाकर 2.61 रुपए प्रति किलोमीटर और सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 2.90 रुपए कर दिया गया है।
चार हजार से अधिक हैं सरकारी बसें
पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) के बेड़े में 1200 बसे शामिल हैं। इनमें 40 एसी बसे हैं। इनमें से 20 वोल्वो और 20 एचवीएसी हैं। जबकि पनबस और पंजाब रोडवेज के पास लगभग 1700 बसों का बेड़ा है। जिनमें से केवल 50 AC बसें चल रही हैं। निजी क्षेत्र में, जो 6000 बसें शामिल है। इनमें लगभग 100 एसी बसें शामिल हैं।
[ad_2]
पंजाब में बस सफर हुआ मंहगा: डीजल पर VAT बढ़ाने के बाद सरकार का फैसला, 23 से 46 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ा – Punjab News