Electric car
– फोटो : Freepik
विस्तार
पंजाब में इलेक्टि्रक वाहनों (ईवी) का क्रेज बढ़ रहा है। सरकार ने 21 फरवरी, 2023 को प्रदेश की ईवी पॉलिसी लॉन्च की थी। ईवी पॉलिसी आने के बाद से प्रदेश में इलेक्टि्रक वाहनों की खरीद बढ़ी है। सूबे में बीते तीन वर्षों के दाैरान 2024 में 17 फीसदी तक ईवी वाहनों की खरीद बढ़ी है।
बड़ी बात यह है कि पंजाब में बीते वर्ष कुल इलेक्टि्रक वाहनों की खरीद का आंकड़ा इस साल अब तक ही पार हो गया है, जबकि त्योहारी सीजन आना बाकी है। नवरात्र, रामनवमी, अक्षय तृतीय, दीपावली और नए साल पर ईवी वाहनों की खरीद का ग्राफ इस बार अच्छे स्तर पर जाने की उम्मीद है। बीते वर्ष पंजाब में कुल 25,743 इलेक्टि्रक और 13,667 हाइब्रिड वाहनों की खरीद हुई थी। इस वर्ष अब तक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इलेक्टि्रक वाहनों की खरीद 26,014 तक पहुंच चुकी है, जबकि त्योहारी सीजन में यह आंकड़ा इस बार 35 हजार के पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
पंजाब में बढ़ रही कॉमर्शियल गाड़ियों की खरीद
पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग के मुताबिक बीते दो से ढाई साल के अंतराल में प्रदेश में ट्रांसपोर्ट वाहनों की खरीद बढ़ी है, विशेषकर जो डीजल युक्त हैं। इनमें बस, टेंपो ट्रैवलर, ट्रांसपोर्ट वाहन और अन्य डीजल वाहन शामिल हैं। वर्ष 2021 में डीजल वाहनों की संख्या 77150, 2022 में 80963, 2023 में 89410 और 2024 में अब तक 71862 वाहन सड़काें पर उतर चुके हैं। आने वाले दिनों में कॉमर्शियल गाड़ियों की खरीद में इजाफा देखने को मिलेगा, क्योंकि पंजाब सरकार ने बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में टूरिस्ट वाहनों पर परमिट शुल्क घटा दिया है।
धनांसू में 378.77 एकड़ में हाईटेक वैली बना रही सरकार
लुधियाना को उत्तर भारत का औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार गांव धनांसू में 378.77 एकड़ क्षेत्र में हाईटेक वैली विकसित कर रही है। यह वैली पंजाब स्माॅल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट काॅरपोरेशन की ओर से तैयार की जा रही है। 378.77 एकड़ जमीन के पूरे हिस्से के लिए नक्शा, योजना, चेंज ऑफ लैंड यूज (सीएलयू), ईआईए नोटिफिकेशन के तहत पर्यावरण क्लीयरेंस, रेरा आदि की मंजूरी पहले ही प्राप्त हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट पर 365 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
2024 में अब तक 4,67,567 वाहनों की हुई खरीद
माह इतने वाहन खरीदे गए
जनवरी 54,735
फरवरी 55,962
मार्च 59,450
अप्रैल 54,437
मई 55,137
जून 45,471
जुलाई 57,013
अगस्त 57,637
सितंबर 27,725
पंजाब में बढ़ी ईवी वाहनों की खरीद: ईवी पाॅलिसी लांच होने के बाद बिक्री में आया 17 फीसदी का उछाल