in

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम: BSF ने भारत-PAK बॉर्डर से 2 AK-47, उनकी मैगजीन बरामद की; त्योहारों में करनी थी वारदात – tarn-taran News Chandigarh News Updates

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम:  BSF ने भारत-PAK बॉर्डर से 2 AK-47, उनकी मैगजीन बरामद की; त्योहारों में करनी थी वारदात – tarn-taran News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बीएसएफ की तरफ से जब्त किए गए हथियार।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से 2 AK-47 राइफलें और मैगजीन बरामद की हैं। इसके अलावा एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। यह सब एक पैकेट में पैक करके छुपाए गए थे।

.

शुरुआती जांच में पता चला कि यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी। जिसके जरिए त्योहारी सीजन में पंजाब में आतंकी साजिश को अंजाम दिया जाना था। बरामद हुए हथियारों को अमृतसर के स्टेट ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है।

BSF से मिली जानकारी के मुताबिक टेक्निकल और फिजिकल मॉनिटरिंग से उन्हें जानकारी मिली कि सीमा पार से हथियारों का जखीरा भारत में भेजने की कोशिश की जा रही है। जिनके जरिए पंजाब में आतंकी साजिश को अंजाम दिया जाना है।

इसके बाद BSF की टीम ने मेहंदीपुर गांव के पास बॉर्डर फेंस से आगे तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान BSF जवानों को एक संदिग्ध पैकेट मिला। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से हथियार बरामद हुए।

इंटरनेशनल बॉर्डर से हथियार बरामदगी से जुड़े PHOTOS…

बीएसएफ की तरफ से बरामद किए गए हथियार।

बीएसएफ की तरफ से जब्त किए गए हथियारों के साथ बीएसएफ की टीमें व अधिकारी।

बीएसएफ की तरफ से जब्त किए गए हथियारों के साथ बीएसएफ की टीमें व अधिकारी।

BSF ने ये हथियार SSOC को सौंपे। जिनकी शुरुआती जांच में पता चला कि यह खेप पाकिस्तान स्थित आतंकियों ने भेजी थी। जिसके जरिए किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया जाना था।

बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी आतंकी या हथियार तस्करी की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

[ad_2]
पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम: BSF ने भारत-PAK बॉर्डर से 2 AK-47, उनकी मैगजीन बरामद की; त्योहारों में करनी थी वारदात – tarn-taran News

3 साल में आईं दो फिल्में, एक जैसा था विलेन का नाम, दोनों ने लूटी महफिल, रिलीज होते ही बस गई दिल में Latest Entertainment News

3 साल में आईं दो फिल्में, एक जैसा था विलेन का नाम, दोनों ने लूटी महफिल, रिलीज होते ही बस गई दिल में Latest Entertainment News

 Allez Etoile and Encino excel Today Sports News

 Allez Etoile and Encino excel Today Sports News