
[ad_1]
फतेहाबाद में हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गांव सरदारेवाला के पास धुंध के चलते अनियंत्रित का क्रूजर गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। जिसमे से एक मोके पर कूद गया और बाकी बह गए। घटना की सूचना मिलते ही रतिया क्षेत्र की पुलिस और आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। नहर में बहे लोगों की तलाश जारी है।
[ad_2]